Monday, December 23, 2024
HomestatesUttar Pradeshकेरल के 8 पर्यटकों की नेपाल के रिजॉर्ट में मिली लाश, गैस...

केरल के 8 पर्यटकों की नेपाल के रिजॉर्ट में मिली लाश, गैस लीक से मौत का शक – Nepal makwanpur daman kerala tourists died

  • नेपाल घूमने गए केरल के 8 पर्यटकों की मौत
  • होटल में गैस हीटर के कारण दम घुटने से मौत

नेपाल में केरल के 8 पर्यटकों की मौत हो गई. पर्यटकों की लाश मंगलवार सुबह दमन के एक रिसॉर्ट में मिली. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी पर्यटकों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन इनकी मौत गैस हीटर के कारण हुई है.

मारे गए लोगों में 2 दंपति और 4 बच्चे भी शामिल हैं जो 15 लोगों के ग्रुप के साथ केरल से नेपाल के पोखरा घूमने गए थे. मारे गए चारों बच्चे नाबालिग थे. पोखरा नेपाल का मशहूर पर्यन स्थल है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद कल स्वदेश लाया जाएगा.

इस दुखद घटना पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर केरल के दमन के एक रिसॉर्ट के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए केरल के 8 लोगों के परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए अपने मंत्रालय से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.

kerela-111_012120035919.png

मकवानपुर के जिला पुलिस अधिकारी एसपी सुशील सिंह राठौर ने इस घटना पर बताया कि हम अभी मृतकों की पहचान कर रहे हैं. वे कमरे में गैस हीटर का इस्तेमाल कर रहे थे, हो सकता है कि इनकी मौत दम घुटने के कारण हुई हो.

कल स्वदेश आएगा शव

केरल के पर्यटन मंत्री के सुरेंद्रन ने कहा कि नेपाल के दमन के एक होटल के कमरे में केरल के 8 पर्यटकों की मौत की घटना चौंकाने वाली है. राज्य के पुलिस प्रमुख को नेपाल पुलिस से संपर्क करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है.

पर्यटन मंत्री के सुरेंद्रन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर NORKA (नॉन रेजिडेंट केरलाइट अफेयर्स) के लोगों ने नेपाल स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने को कहा है. नेपाल में भारतीय दूत और भारत से डॉक्टर काठमांडू के अस्पताल में हैं. माना जा रहा है कि इन शवों को कल लाया जाएगा.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100