Thursday, March 13, 2025
HomestatesChhattisgarhकोंडागांव में कबाड़ के जुगाड़ से छात्र ने बनाया सेनेटाइजर टनल, लोगों...

कोंडागांव में कबाड़ के जुगाड़ से छात्र ने बनाया सेनेटाइजर टनल, लोगों को आया पसंद Kondagaon, a student built a sanitizer tunnel from junk of junk, people liked | kondagaon – News in Hindi

कोंडागांव में कबाड़ के जुगाड़ से छात्र ने बनाया सेनेटाइजर टनल, लोगों को आया पसंद

कोंडागांव में छात्र ने सेनेटाइजर टनल बनाया.

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के एक दसवीं कक्षा के छात्र ने कबाड़ से जुगाड़ कर अपने घर के गेट पर सेनेटाइजर टनल बनाया है.

कोंडागांव. वैश्विक बीमारी से बचने के लिए लाखो रुपये खर्च किये जा रहे है, जिससे बचने का सबसे आसान तरीका है लोगों से दूरियां बनाकर व अपने आप को सेनेटाइज रखना. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के एक दसवीं कक्षा के छात्र ने कबाड़ से जुगाड़ कर अपने घर के गेट पर सेनेटाइजर टनल बनाया है. कोरोना वायरस से बचने के लिए सेनेटाइज करने की बात कही जा रही है. दूसरे प्रदेश में जिस तरह से कोरोना से लगातर मौत हो रही है, लोगों के बीमार होने का आंकड़ा सामने आ रहा है.

कोंडागांव के सरगीपाल निवासी आयुष श्रीवास्तव ने अपने घर और आम लोगों को राहत और सेनेटाइजर सुविधा देने के लिए घर मे पड़े कबाड़ और प्लास्टिक पाईप के जरिये सेनेटाइजर टनल बनाया है. साथ ही घर के गेट के सामने एक पोस्टर लगा कर लोगों से सात सेकेंड टनल में खड़े रहकर सेनेटाइज होने का अनुरोध किया है. मोहल्ले वासी आते जाते इस टनल के नीचे खड़े होते हैं. वहीं गश्त में निकले पुलिस जवान भी रुकर अपने आप को सेनेटाईज करते हैं.

जुगाड़ से बनाया
आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि घर मे पड़े प्लास्टिक के पाइप के जरिये फ्रेम बनाया और पुराने कबाड़ में पड़े कार के वाईपर मोटर और पाईप के जरिये स्प्रे तैयार किया. जिससे सेनेटाइजर वाटर लोगों के ऊपर फव्वारे से स्प्रे होकर गिरता है. इस सेनेटाईजर को बनाने में उसकी दोनों बहनों ने मदद की और इसे दो घंटे तैयार किया. इसको बनाने की लागत पर आयुष ने बताया की ये महज एक से दो हजार रूपये में तैयार किया है और सबसे बड़ी बात है ये बैटरी और बिजली दोनों से आपरेट होता है.वारियर्स और राहगीरों की कर रहा मदद
आपदा की इस घडी में कुछ राज्यों में कोरोना वारियर्स पर लगातार हमले हो रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के छात्र ने वारियर्स और आम राहगीरों की मदद करने के लिए अपने घर के बाहर सेनेटाइजर टनल बनाया है. टनल बनाने के पीछे की वजह बताते हुए आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि सेनेटाइजर की कमी है. पुलिस के जवान, अस्पताल और पालिका के कर्मी  छोटा सा स्प्रे बाटल लेकर लगातार गश्त करते हुए घूम रहे हैं.

पीसीसी अध्यक्ष हुए सेनेटाइज
शहर में जुगाड़ से बने सेनेटाईजर टनल की जानकारी मिलने पर पीसीसी अध्यक्ष और स्थानीय विधायक मोहन मरकाम भी सेनेटाईजर टनल को देखने पहुचे. सेनेटाईजर टनल  के नीचे खड़े होकर अपने आप सेनेटाईज किया. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आयुष को जुगाड़ से बने सेनेटाईजर टनल और उसकी भावना के लिए शाबासी देते हुए कहा की इस तरहके सेनेटाईजर टनल का शहर में कुछ जगहों पर इम्प्लीमेंट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

कोविड-19: एक 16 साल के लड़के ने 21 लोगों को किया सं​क्रमित, बढ़ाई छत्तीसगढ़ सरकार की चिंता

मानसिक रूप से बीमार को तबलीगी जमात का सदस्य बताकर दी गालियां, FIR दर्ज

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कोंडागांव से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 13, 2020, 12:54 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k