भोपाल, ब्यूरो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश की धरती पर लव-जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा। कोई भी छल ले हमारे बच्चों को, शादी कर ले और 35 टुकड़े कर दे; हम सहन नहीं करेंगे..। जरूरत पड़ी तो लव-जिहाद के खिलाफ नया कड़ा कानून बनाया जायेगा, मेरे बहनों और भाइयों…
कोई छल से हमारे बच्चों से शादी करे, उसके 35 टुकड़े करे, यह सहन नहीं करेंगे : शिवराज
