राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत पर सियासत शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हम इससे दुखी हैं, स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है, कई बच्चों को गंभीर बीमारी की स्थिति में लाया जाता है. हमने उन सभी बच्चों को बचाया,जिन्हें बचाया जा सकता था. इस मुद्दे पर बीजेपी राजनीति कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि हमारा काम तो तीसरे चरण में शुरू होता है. अभिभावकों को थोड़ा जागरूक होने की जरूरत है ताकि बच्चों को समय पर लाया जाए ताकि उनकी जान बचाई जा सके. 18 लाख में से 17 लाख जाने हम बचा रहे हैं, जिसकी कोई बात नहीं करता. उन्होंने कहा कि बीजेपी को डॉक्टरों को डेमोरलाइज नहीं करना चाहिए.
Source link