Friday, November 8, 2024
HomestatesUttar Pradeshकोरोनाः इन चार छोटे देशों ने जानलेवा वायरस को दी मात, ऐसे...

कोरोनाः इन चार छोटे देशों ने जानलेवा वायरस को दी मात, ऐसे लड़ी जंग – corona covid 19 virus pandemic taiwan singapore hong kong cuba war rescue crime

  • छोटे देशों से सीखना चाहिए ‘जंग’ का तरीका
  • ताईवान, सिंगापुर, हांगकांग, क्यूबा बने मिसाल
  • दुनिया को बम की नहीं डॉक्टरों की ज़रूरत है!

वारदात में कोरोना से फैले दहशत के इस दौर में आज दुनिया के उन 4 देशों की बात करेंगे जिनसे कोरोना हार गया. या यूं कहें कि जिन्होंने कोरोना को हरा दिया. वो भी तब, जब बड़े-बड़े ताकतवर देश उसके सामने बेबस हैं. ऐसे में कोरोना से जंग में इन देशों की कहानी जानना जरूरी है. जरूरी है ये समझना कि आखिर अमेरिका तक जिस कोरोना के आगे बेबस है उसी कोरोना से दुनिया के चार छोटे देश ताइवान, सिंगापुर, हांगकांग, क्यूबा ने कैसे मुकाबला किया? आखिर क्या किया इन देशों ने जो कोरोना इनसे हार गया?

देश चाहे छोटा हो या बड़ा कमज़ोर हो या ताक़तवर कोरोना के कहर से बच नहीं पाया है. जो सुपरपॉवर कहे जाते हैं उन्हें भी कोरोना से लड़ाई में पसीने आ रहे हैं. अमेरिका से लेकर यूरोप तक और यूरोप से लेकर मिडिल ईस्ट तक. हर जगह कोविड-19 की तबाही है. हर जगह लॉक डाउन है. मगर इन सबके बावजूद कोरोना से मरने वालों की तादाद कम नहीं हो रही है. दुनिया के तमाम देश मिलकर भी इसका सामना नहीं कर पा रहे हैं. 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. आठ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. करोडों लोगों की ज़िंदगी घरों में कैद है. पूरी दुनिया की रफ्तार रुकी हुई है. बस अकेले एक कोरोना का वायरस ही है जो पूरी रफ्तार में भाग रहा है. और रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.

इधर, ये जानलेवा महामारी अपने चौथे महीने में दाखिल हो चुकी है. और उधर, दुनिया के अलग-अलग देशों की लैब में दिन-रात इस वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन की खोज में वैज्ञानिक माथा-पच्ची कर रहे हैं. मगर जहां बड़े बडे देश इस वायरस के आगे पस्त नज़र आ रहे हैं, वहीं कुछ छोटे देश ऐसे भी हैं जो दुनिया के लिए कोरोना से जंग में मिसाल बनकर उभरे हैं. ये देश हैं सिंगापुर, हांगकांग, ताइवान और क्यूबा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना की त्रासदी से गुजर रही दुनिया के सामने जो सवाल खड़ा है. उसका जवाब लेकर दुनिया के नक्शे पर ये चार देश चमक रहे हैं. जानकारों का मानना है कि कोरोना की वैक्सीन तैयार होने में 8 से 16 महीने का वक्त लग सकता है. तो ज़ाहिर है इतने वक्त तक दुनिया के चक्के को जाम तो किया नहीं जा सकता. वरना हाहाकार मच जाएगा. ऐसे में दुनिया को इन चार मुल्कों से सबक लेना होगा. जिन्होंने कोरोना के खिलाफ सबसे असरदार लड़ाई लड़ी है. इन देशों में कहीं पूरी तरह कोरोना का असर खत्म हो चुका है तो कहीं मामूली तौर पर ही बचा है.

सबसे पहले तो ये बता दें कि ये छोटे छोटे वो देश हैं. जिनमें कई तो चीन के बेहद नज़दीक हैं. और उन पर खतरा सबसे ज्यादा था. लेकिन वक्त रहते उठाए गए इनके सही कदमों ने कोरोना की ताक़त को ना सिर्फ कम कर दिया. बल्कि इन्हें डूबने से भी बचा लिया. तो अब सवाल ये कि इन्होंने कोरोना से लड़ाई में ऐसा कौन सा ब्रह्मास्त्र चलाया जो दुनिया के बड़े से बड़े देश नहीं चला पाए.

तो आइए एक-एक कर समझते हैं कि इन देशों ने कोरोना को कैसे हराया. सबसे पहले बात ताइवान की. जिसने कोरोना की खबर मिलते ही वुहान से आने वाले सभी विमानों के यात्रियों को नीचे उतारने से पहले उनकी जांच करनी शुरू कर दी थी. जैसे-जैसे वैज्ञानिकों को इस वायरस के बारे में और पता चलता गया, वैसे-वैसे ये सामने आया कि जिन संक्रमित लोगों के अंदर लक्षण नहीं पाए गए हैं. वो भी दूसरों में संक्रमण फैला सकता है. इसलिए कोरोना की पुष्टि के लिए टेस्ट किया जाना बेहद अहम बन गया.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

चीन से महज़ 1000 किमी दूर और वुहान के सबसे नज़दीक ताइवान ने वक्त रहते कोरोना के खतरे को भांप लिया था. ताइवान से लोग लगातार चीन जाते-आते रहते हैं. वहां नौकरी भी करते हैं. वुहान से ताइवान रोज़ दो से तीन बार हवाई सेवा आती जाती है.

रिपोर्ट्स बताती है कि ताइवान के सेंट्रल एपिडेमिक कमांड सेंटर यानी CECC ने ताइवान के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर कोरोना वायरस के देश में आने से पहले ही उस पर रोक लगाने की कोशिशें शुरू कर दी थीं. चूंकि चीन में कोरोना फैल चुका था. इसलिए सबसे पहले ताइवान ने बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करना शुरू कर दी. साथ उसी वक्त से ताइवान ने अपने देशवासियों को मास्क और दूसरी वस्तुएं मुहैय्या करा दीं. साथ ही बड़े पैमाने पर फेस मास्क और सैनिटाइजर का निर्माण करना शुरू कर दिया था. इसके साथ ही ताइवान ने किसी दूसरे देश से आने वाले सभी लोगों के लिए दो हफ्ते तक आइसोलेशन में रहना ज़रूरी कर दिया था.

ताइवान की इन कोशिशों से उम्मीद से ज़्यादा तेज़ और अच्छे नतीजे मिले. जब चीन में कोरोना की शुरुआत हुई थी तभी से ताइवान ने अपने सिपाहियों को उन फैक्ट्रियों में लगा दिया. जहां पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा उपकरण जैसे मास्क, टेस्ट किट, सैनिटाइजर और दूसरे सामान बनाए जा रहे थे. इससे हुआ ये कि आम जनता को मास्क वगैहरा आसानी से मुहैया हुए और सुरक्षा बल भी सेफ रहे. जबकि बाकी देशों में ऐसे हालात पर सुरक्षा बलों को लॉकडाउन और शटडाउन को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी जाती है. इतना ही नहीं ताइवान ने स्मार्टनेस दिखाते हुए डिजिटल थर्मामीटर, मास्क और वेंटिलेटर के निर्यात पर बैन लगा दिया और 75% तक अल्कोहल सैनिटाइजेशन का प्रोडक्शन कराया ताकि देश में इसकी आगे कमी न पड़े.

इसके अलावा ताइवान के बड़े लीडरों ने खुद मोर्चा संभाला. उपराष्ट्रपति चेन चिएन-जेन जो कि खुद एक महामारी रोकने के विशेषज्ञ हैं. उन्होंने कोरोना के शुरुआती मामले सामने आने के बाद ही चीन और हांगकांग सहित दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया.

ऐसा नहीं है कि ताइवान में किसी को कोरोना के संक्रमण ने छुआ ही नहीं. ताइवान में अब तक करीब 300 लोग इस वायरस का शिकार हुए और 5 लोगों की मौत भी हुई. लेकिन मरने वालों में ऐसे उम्रदराज़ लोग शामिल हैं जो पहले से कई बीमारियों से जूझ रहे थे. मगर चीन के सबसे नज़दीकी पड़ोसी होने की वजह से ताइवान के कोरोना की जद में आने की जैसी आशंका थी, वैसा नहीं हुआ. इसकी बड़ी वजह ये है कि इस देश ने साल 2003 सार्स और 2009 में स्वाइन फ्लू की तबाही से सीख लिया था कि कैसे इन बीमारियों को फैलने से बचाना है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100