सीआरपीएफ के आईजी प्रकाश डी ने 65वीं बटालियन की सराहना
कोरोना से जंग और संकट के समय जरूरतमंदों के लिए मददगार बनी सीआरपीएफ. CRPF 65वीं बटालियन ने जिला प्रशासन के जरिए सौंपी राहत सामग्री.
राहत सामग्री में 111 क्विंटल चावल, 21 क्विंटल आटा, 50 क्विंटल नमक और 5000 साबुन रायपुर जिला प्रशासन के जरिए जरूरतमंदों के लिए सौंपा गई. इस दौरान सीआरपीएफ आईजी प्रकाश डी, डीआईजी सुब्रत कुमार मिश्रा, कमांडेंट देवेंद्र नाथ यादव मौजूद रहे. सीआरपीएफ के आईजी प्रकाश डी ने 65वीं बटालियन की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के इस संकट के समय को हम सभी फेस कर रहे हैं और सीआरपीएफ जनसेवा के लिए हमेशा आगे रहती है.
… ताकी कोई भूखा ना सोए
सीआरपीएफ के आईजी प्रकाश डी ने कहा है ऐसे समय में कोई भूखा ना सोए इसलिए सीआरपीएफ की तरफ से राहत सामग्री जिला प्रशासन के जरिए लोगों तक पहुंचायी जा रही है. उन्होने कमांडेंट देवेंद्र नाथ यादव और उनकी टीम को इसके लिए बधाई दी. वहीं कलेक्टर एस भारतीदासन ने भी सीआरपीएफ के इस कदम की सराहना की. इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने कोरोना से जागरूकता के पर्चे भी बांटे. साथ ही लोगों से सरकार के आदेश का पालन करने और अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें:
CWC की बैठक में COVID-19 को लेकर ‘आलाकमान’ से क्या कहा सीएम भूपेश बघेल ने….
CM भूपेश बघेल ने फिर लिखा PM नरेंद्र मोदी को पत्र, CSR की राशि देने की मांग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 5:56 PM IST