जिलों के क्षेत्रीय अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
पर्यावरण मंत्री मो. अबकर (Minister MD. Akhbar) ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि आखिरकार जब पूरी दुनिया में प्रदूषण (Pollution) के आंकड़े कम हो रहे हैं तो फिर इन दोनों जिलों में ज्यादा क्यों हौ यह जानना बेहद जरूरी है.
लॉकडाउन के दौरान पूरी दुनिया में प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी जारी आंकड़ों की मानें तो प्रदूषण के स्तर (Pollution Level) में कमी आई है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी की रायगढ़ (Raigarh) और कोरबा (Korba) जिले ने इतिहास रचते हुए प्रदूषण के आंकड़े को बढ़ाया है. लॉकडाउन में प्रदूषण के आंकड़े बढ़ने से अब सराकर चिंचित हो गई है और दोनों जिलों के क्षेत्रीय अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
रायगढ़-कोरबा ने ऐसे रचा ‘इतिहास’
लॉकडाउन के दौरान जहां पूरी दुनिया ने प्रदूषण के घटते आंकड़ों की जानकारी दी, वहीं रायगढ़ और कोरबा एक मात्र ऐसा शहर हैं जहां प्रदूषण के दर में बढ़ोतरी हुई है. 6 से 12 अप्रैल तक के जारी आंकड़ों की मानें तो रायगढ़ में प्रदूषण दर पिछले साल की तुलना में 20.20 से बढ़कर 47.13 हुआ. तो वहीं कोरबा में 35.18 से बढ़कर 58.29 AQI दर्ज किया गया. लॉकडाउन में भी प्रदूषण के आंकड़े बढ़ने पर अब विभाग द्वारा दोनों ही जिलों के क्षेत्रीय अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है.अन्य शहर में प्रदूषण के आंकड़े
6-12 अप्रैल के बीच के बीच जारी AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स):-
शहर 2019 2020
भिलाई 74.98 46.98
रायपुर 57.23 40.13
बिलासपुर 59.41 47.83
रायगढ़ 20.20 47.96
कोरबा 35.18 58.29
जिम्मेदारों के जवाब
प्रदूषण के मामले में कोरबा और रायगढ़ द्वारा “इतिहास’ रचने के सवाल पर नयूज़ 18 से बातचीत करते हुए पर्यावरण मंत्री मो. अबकर ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि आखिरकार जब पूरी दुनिया में प्रदूषण के आंकड़े कम हो रहे हैं तो फिर इन दोनों जिलों में ज्यादा क्यों हौ यह जानना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें:
रायपुर नगर निगम की ‘गांधीगिरी’, पहले काटा चालान फिर दिया लोगों को मास्क
कृषि वैज्ञानिक का CM भूपेश बघेल को पत्र, किसानों को मजबूत करने दिए ये 10 सुझाव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 20, 2020, 5:30 PM IST