Friday, November 8, 2024
HomestatesChhattisgarhकोरोना संकट में रायगढ़ और कोरबा ने रचा इतिहास, मिला शोकॉज नोटिस,...

कोरोना संकट में रायगढ़ और कोरबा ने रचा इतिहास, मिला शोकॉज नोटिस, corona virus update pollution level increased in raigarh and korba in lock down received show casue notice | raipur – News in Hindi

कोरोना संकट में रायगढ़ और कोरबा ने 'रचा इतिहास', मिला शोकॉज नोटिस

जिलों के क्षेत्रीय अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. (सांकेतिक तस्वीर)

पर्यावरण मंत्री मो. अबकर (Minister MD. Akhbar) ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि आखिरकार जब पूरी दुनिया में प्रदूषण (Pollution) के आंकड़े कम हो रहे हैं तो फिर इन दोनों जिलों में ज्यादा क्यों हौ यह जानना बेहद जरूरी है.

रायपुर.  कोरोना संक्रमण (COVID) के इस संकट काल में हर कोई यह सोच रहा है कि इस संकट काल का जल्द अंत हो और लोग पहले की तरह ही जीवन यापन कर सके. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को रोकने पहले लॉकडाउन और फिर लॉकडाउन- 02 की घोषणा की गई, जिसका परिपालन देशभर में किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान राज्य की सीमाओं को सील करने सहित राज्य के भीतर संचालित कई कार्यों पर ब्रेक लगा दिया गया. कुछ जरूरी कार्यों को छोड़कर शेष कार्य बंद हैं और लोगों को घर में ही रहने की हिदायद दी गई है. तो वहीं लोग भी लॉकडाउन (Lock down 2.0) का पालन करते हुए घरों पर ही रहना पसंद कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से जहां एक ओर पर्यावरण का रक्षण हो रहा है. वहीं प्रदूषण घटने की वजह से लोग ना केवल दूर तक देख पा रहे हैं बल्कि घरों के मुंडेर पर चिड़ियों की चहचहाहट, वन क्षेत्र के समीप रिहायशी क्षेत्रों में नन्हें जानवरों की भी आवाजाही देखी जा रही है.

लॉकडाउन के दौरान पूरी दुनिया में प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी जारी आंकड़ों की मानें तो प्रदूषण के स्तर (Pollution Level) में कमी आई है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी की रायगढ़ (Raigarh) और कोरबा (Korba) जिले ने इतिहास रचते हुए प्रदूषण के आंकड़े को बढ़ाया है. लॉकडाउन में प्रदूषण के आंकड़े बढ़ने से अब सराकर चिंचित हो गई है और दोनों जिलों के क्षेत्रीय अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
रायगढ़-कोरबा ने ऐसे रचा ‘इतिहास’

लॉकडाउन के दौरान जहां पूरी दुनिया ने प्रदूषण के घटते आंकड़ों की जानकारी दी, वहीं रायगढ़ और कोरबा एक मात्र ऐसा शहर हैं जहां प्रदूषण के दर में बढ़ोतरी हुई है. 6 से 12 अप्रैल तक के जारी आंकड़ों की मानें तो रायगढ़ में प्रदूषण दर पिछले साल की तुलना में  20.20 से बढ़कर 47.13 हुआ. तो वहीं कोरबा में 35.18 से बढ़कर 58.29 AQI दर्ज किया गया. लॉकडाउन में भी प्रदूषण के आंकड़े बढ़ने पर अब विभाग द्वारा दोनों ही जिलों के क्षेत्रीय अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है.अन्य शहर में प्रदूषण के आंकड़े

6-12 अप्रैल के बीच के बीच जारी AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स):-
शहर             2019          2020     

भिलाई          74.98        46.98

रायपुर           57.23        40.13

बिलासपुर      59.41        47.83

रायगढ़         20.20        47.96

कोरबा          35.18        58.29
जिम्मेदारों के जवाब

प्रदूषण के मामले में कोरबा और रायगढ़ द्वारा “इतिहास’ रचने के सवाल पर नयूज़ 18 से बातचीत करते हुए पर्यावरण मंत्री मो. अबकर ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि आखिरकार जब पूरी दुनिया में प्रदूषण के आंकड़े कम हो रहे हैं तो फिर इन दोनों जिलों में ज्यादा क्यों हौ यह जानना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें: 

  रायपुर नगर निगम की ‘गांधीगिरी’, पहले काटा चालान फिर दिया लोगों को मास्क 

कृषि वैज्ञानिक का CM भूपेश बघेल को पत्र, किसानों को मजबूत करने दिए ये 10 सुझाव 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 20, 2020, 5:30 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100