Monday, February 24, 2025
HomestatesUttar Pradeshकोरोना होने पर पाक की TV होस्ट को मिली बददुआएं, रोते हुए...

कोरोना होने पर पाक की TV होस्ट को मिली बददुआएं, रोते हुए सुनाई आपबीती – Pakistan tv host nida yasir burst out in tears after she got hate messages for being corona positive tmov

पाकिस्तान की मॉर्निंग शो होस्ट और पूर्व एक्ट्रेस निदा यासिर ने अपनी कोरोना पॉजिटिव यात्रा के बारे में बात की है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो जाती हैं. निदा ने कहा कि मैं हर सुबह अपनी ऑडियन्स को देखने की आदी हो चुकी थी, ऐसे में मेरे लिए पिछले तीन हफ्ते काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि साल 2020 सफल होने के लिए नहीं है बल्कि ये साल अपने आपको बचाने के लिए है.

निदा ने अपनी कोरोना जर्नी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मेरे पति यासिर रेकी के लिए गए थे और जब वे लौटे तो उन्हें बुखार था. इसके अलावा यासिर के को-स्टार नावेद राजा ने भी कहा कि उन्हें भी हल्का बुखार है. अगली सुबह मेरी बेटी को भी बिल्कुल ऐसा ही हल्का बुखार पाया गया जिससे मैं घबरा गई. फिर हमने कोरोना टेस्ट कराया था और मेरे पति यासिर, बेटी सिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. निदा ने कहा कि जहां यासिर को बुखार था, वही उनकी बेटी को काफी हल्का बुखार था वही निदा को कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.’

View this post on Instagram

Koi bhi ho kiya wo bad dua deserve karta hy? Insaniyat kahan hy? #NidaYasir

A post shared by Instant Lollywood (@instant_lollywood) on

‘कई लोगों ने साथ दिया तो कुछ लोगों ने दिल भी दुखाया’

निदा ने कहा कि ‘मेरे इंस्टाग्राम, मेरे मैसेंजर पर काफी लोगों ने बहुत अच्छे मैसेजेस भेजे और कई लोगों ने ये भी कहा कि वे हमारे लिए दुआ कर रहे हैं. एंटरटेन्मेन्ट इंडस्ट्री से भी कई लोगों ने हमारी हेल्थ के बरे में पूछा. लेकिन कई लोगों ने मेरा दिल भी दुखाया. कुछ लोग थे जिन्होंने कहा था कि हमें सरकार द्वारा पैसे मिले हैं और ये सब धोखा है. कई लोगों ने तो ये भी कहा कि ये लोग रोज काम पर जाते थे तो इनके साथ अच्छा ही हुआ. ऐसी बातों ने मेरा काफी दिल दुखाया है.’

View this post on Instagram

@lulusaronline

A post shared by Nida Yasir (@itsnidayasir.official) on

उन्होंने आगे कहा कि ‘जब मुझे पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं तो मैंने सबसे पहले एक जिम्मेदार शख्स के तौर पर अपने प्रोग्राम हेड को फोन लगाया और उनसे कहा कि मेरे साथ काम करने वाले सभी लोगों को टेस्ट करा लेना चाहिए. मॉर्निंग शो के क्रू और गेस्ट्स ने भी कोरोना टेस्ट कराया गया और उन सभी का रिजल्ट नेगेटिव आया था.’

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k