- क्लार्क का दावा- कोहली के सामने हो जाती है कंगारुओं की बोलती बंद
- फिंच बोले- 2018-19 की टेस्ट सीरीज को ‘सही भावना’ के साथ खेला था
पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के दावे को एक बार फिर सच नहीं माना गया. अब ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच ने क्लार्क को जवाब दिया है. फिंच ने कहा कि उनके देश के खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ 2018-19 की घरेलू टेस्ट सीरीज को ‘सही भावना’ के साथ खेला था. क्लार्क ने अप्रैल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर आरोप लगाया था कि आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट को बचाने के लिए वे 2018-19 की सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ छींटाकशी करने से डरते थे.
टेस्ट कप्तान टिन पेन पहले ही कह चुके हैं कि यह भारतीय कप्तान के बल्ले को शांत रखने की रणनीति थी, न कि आईपीएल अनुबंध को बचाने की योजना जैसा कि पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दावा किया था. उस टेस्ट टीम का हिस्सा रहे फिंच ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ‘ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि वे आईपीएल अनुबंध के कारण वे किसी को प्रभावित करने के लिए ऐसा कर रहे थे.’
फिंच ने कहा, ‘अगर आप किसी भी खिलाड़ी से पूछेंगे तो वह यही कहेगा कि सीरीज बहुत-बहुत चुनौतीपूर्ण थी. मुझे नहीं पता ऐसा विचार कहां से आया.’ गेंद से छेड़छाड़ विवाद के कारण स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के निलंबन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह सिर्फ दूसरी टेस्ट सीरीज थी.
33 साल के फिंच ने कहा, ‘टीम एक बदलाव के दौर से गुजर रही थी और बहुत सारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे. यह भारत के खिलाफ काफी मुश्किल है.’ उन्होंने कहा, ‘किसी भी बल्लेबाज के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन जैसे गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं है.’
फिंच ने कहा, ‘ बकौल क्लार्क हम अच्छा बनने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सच्चाई यह है टीम के खिलाड़ी अपने खेल को बेहतर करना चाहते थे. वे अपने सर्वश्रेष्ठ तरीके से टेस्ट मैच खेलना चाहते थे.’ इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘हर किसी को अपना विचार रखने का हक है. उन्होंने शायद (मैदान के) बाहर से कुछ देखा होगा, जो हमने अंदर से नहीं देखा था.’
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने रचा इतिहास, 72 साल में पहली बार जीती सीरीज
भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीता था. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली उपमहाद्वीप की पहली टीम बनी थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन, तेज गेंदबाज पैट कमिंस और भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने क्लार्क की इन टिप्पणियों को खारिज कर दिया था.