खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने शुक्रवार को अपने विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार गंभीर है. इसको रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.प्रदेश ने खनिज के जरिए बड़ा राजस्व अर्जित किया है जो प्रदेश के विकास में काम आएगा. प्रदीप जायसवाल ने कहा कि पिछले एक साल में खनिज विभाग में कई बदलाव हुए हैं. उन्होंने कहा पिछले 15 साल में जो हुआ वो अब नहीं होगा.पहले पैसा बीजेपी नेताओ की जेब में जाता था लेकिन अब राजस्व के रूपमें खजाने में आता है.प्रदीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में अच्छा काम हुआ है.उन्होंने साफ किया कि खनिज विभाग का मतलब सिर्फ रेत नहीं होता.उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने रेत के लिए अलग नीति बनाई है.जो किसी पार्टी के हिसाब से नहीं प्रदेश के हिसाब से बनी है.खनिज मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए नीतियां बनाईं और निवेशकों के लिए दरवाजे खोले. मंत्री विवाद पर खनिज मंत्री ने कहा कि ये स्थानीय मामला है और कंप्यूटर बाबा का इससे कोई लेना देना नहीं है