हरियाणवी गानों पर सपना चौधरी के डांस की पूरी दुनिया दीवानी है. लेकिन सपना चौधरी का एक भोजपुरी गाने पर डांस का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस गाने में सपना के एक्सप्रेशन ने लोगों का दिल जीत लिया. वो एक-एक लाइन पर ऐसा एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं जैसे उन्हें भाषा की पूरी तरह समझ हो.
सपना चौधरी का वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के जहानाबाद के एक स्टेज शो का है. इस वीडियो में सपना चौधरी सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ के एक गाने पर डांस करती दिख रही हैं. यह गाना है… ‘संईया जी दिलवा मांगेले गमछा बिछाई के’.
इस कार्यक्रम में सपना के अलावा खेसारी लाल यादव समेत भोजुपरी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार भी शामिल हुए थे. इसी मंच पर सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव ने एक साथ भोजपुरी गाने ‘चोंय चोंए’ पर जबरदस्त डांस किया था.
देखें वायरल हो रहा सपना चौधरी का वीडियो…
यह ऑल टाइम हिट भोजपुरी गानों में से एक है. इसे मशहूर लोक गायिका कल्पना पटोवारी ने गाया है. बता दें कि ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ फिल्म में नेता और अभिनेता मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में थे.