Sunday, December 22, 2024
HomestatesChhattisgarhगर्मी, सर्दी और बारिश में राहत देगी यह प्रोटेक्शन सील्ड, मजे में...

गर्मी, सर्दी और बारिश में राहत देगी यह प्रोटेक्शन सील्ड, मजे में करें बाइक राइडिंग…इतनी है कीमत

जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिले के जिला मुख्यालय के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा गर्मी में धूप और बरसात में बारिश से बचने के लिए कमाल का दिमाग लगाया है और अपने मोटर साइकिल को में सुरक्षित ड्राइव करने के लिए फोर व्हीलर गाड़ी जैसे ऑनलाइन मोडीफाई समान ऑर्डर करके सभी मौसम में सुरक्षित मोटरसाइकिल चलने के लिए आल वेदर बाइक प्रोटशन सेफ्टी सील्ड लगवाया है. जब यह मोटरसाइकिल शहर के सड़क से गुजरती है तो लोग देखकर इस आल वेदर बाइक प्रोटशन सेफ्टी सील्ड की तारीफ जरूर करते है.

जांजगीर जिला मुख्यालय के रहने वाले अविनाश सराफ ने बताया की बाइक पर सफर करने वाले के लिए सभी मौसम (All Weather) में सुरक्षित रखने के लिए बाइक प्रोटशन सील्ड हैं. इसे मोटरसाइकल (Bike) में लगाने से सभी मौसम जैसे में गर्मी से धूप से और गर्म हवा से बचने के लिए, बरसात के मौसम में बारिश से बचने के लिए, इसके साथ ही धूल से बचने के लिए काफी फायदेमंद हैं.

अविनाश सराफ ने बताया बाइक प्रोटशन सील्ड लगाने का इडिया शर्कटैंक शो में देख आया और बताया की यह बाइक प्रोटशन सील्ड हैदराबाद के सैंपल (SEPAL)कंपनी द्वारा बनाया जाता हैं. इसे मुंबई से आईआईटी इन्जीनियर द्वारा डिजाइन किया गया है. इन्जीनियर द्वारा सभी मौसम को ध्यान रखकर इस बाइक सील्ड के ऊपर सेड भाग को एलुमिनियम से तैयार किया गया है जो काफी मजबूत हैं, और सामने ग्लास लगा हुआ है. इसे बाइक चलाने वाले के लिए सभी तरह से सुरक्षित है. गर्मी में धूप से , बरसात में बारिश से, और धूल से भी बचाता है. इस बाइक प्रोटशन सील्ड को उनके द्वारा सैपल के वेबसाइट से ऑनलाइन मंगाया गया था, जिसकी कीमत 7 से 8 हजार रुपए है. ये बाइक प्रोटशन सील्ड सभी मोटरसाइकल में आराम से लगाया जा सकता है.

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 22:16 IST


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100