- विश्वेन्द्र सिंह ने फिर किया आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन
- राजस्थान की गहलोत सरकार में पर्यटन मंत्री हैं विश्वेन्द्र सिंह
राजस्थान की गहलोत सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि आईफोन अमेरिका में डिजाइन होता है और चीन में असेंबल्ड किया जाता है, तो क्यों नहीं भारत में ही वह डिजाइन और असेंबल्ड हो.
विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर ये बातें कही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि भारत में बनाओ. भारत का ही खरीदो और निर्यात करो. विश्वेन्द्र सिंह ने इससे पहले कहा था कि आत्मनिर्भर को विफल करने की विफल कोशिश की जा रही है. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट किया कि आत्मनिर्भर भारत को विफल करने की विफल कोशिश की जा रही है. दुनिया भर के देशों ने खुद को आत्मनिर्भर बना लिया है. भारत को ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए? मैं पीएम नरेंद्र मोदी की इस पहल का तहे दिल से समर्थन करता हूं. यह गंदी राजनीति से परे होकर सोचने का समय है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के इस ट्वीट का कई बीजेपी नेताओं ने समर्थन किया. राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया ने ट्वीट किया विश्वेन्द्र सिंह जी निश्चित रूप से यदि आप की तरह सभी जनप्रतिनिधि राष्ट्र प्रथम की भावना के समर्थन में एकजुट होकर खड़े रहेंगे तो पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत अभियान बहुत जल्द ही सफल होगा एवं भारत पुनः विश्वगुरु बनकर विश्व का नेतृत्व करेगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
विश्वेन्द्र सिंह ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का ऐसे समय समर्थन किया है जब पार्टी इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रही है. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की सराहना तो की, लेकिन साथ ही उन्होंने कुछ सुझाव भी दिए थे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें