Sunday, February 23, 2025
HomestatesUttar Pradeshगार्गी कॉलेजः DCW ने छात्राओं से छेड़खानी के मामले में दिल्ली पुलिस...

गार्गी कॉलेजः DCW ने छात्राओं से छेड़खानी के मामले में दिल्ली पुलिस को भेजा समन – Gargi college delhi university students protest molestation dcw swati maliwal

  • कॉलेज की प्रधानाचार्या से मांगी सीसीटीवी फुटेज
  • दिल्ली पुलिस से FIR की कॉपी देने को कहा

दिल्ली महिला आयोग ने 6 फरवरी की शाम कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी की घटना को लेकर समन जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कॉलेज की प्रधानाचार्या और दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त को समन जारी कर उनसे जवाब मांगा है.

आयोग ने दिल्ली पुलिस से एफआईआर की कॉपी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी भी देने को कहा है.आयोग ने कैंपस में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के संबंध में भी जवाब मांगा है. आयोग ने इस बात पर हैरानी जताई कि पिछले 5 दिनों में छात्राओं की ओर से अधिकारियों के सामने इस मामले को उठाए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि पिछले वर्ष आयोजित इसी उत्सव के दौरान भी इस तरह की घटना हुई थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने तब भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी.

यह भी पढ़ें- गार्गी कॉलेज: दीवार फांद अंदर घुसे शराबी, छात्राओं से अश्लील हरकत, वॉशरूम में किया बंद

आयोग ने कहा है कि इस घटना ने कॉलेज परिसर में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. आयोग ने कॉलेज प्रशासन से भी मामले की विस्तृत जानकारी मांगी है. आयोग ने पूछा है कि छात्राओं की ओर से शुरू में ही शिकायत किए जाने के बावजूद भी कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया. आयोग ने कॉलेज प्रशासन से छात्रों और परिसर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों, इनके खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी के साथ ही कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी उपलब्ध कराने को कहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़, छात्राएं धरने पर, अब पुलिस ने दर्ज की FIR

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के इतने बड़े कॉलेज में ऐसी घटना का होना बहुत शर्मनाक है. मालीवाल ने कहा कि जिस वक्त यह घटना हो रही थी, उस वक्त मौके पर पुलिस और कॉलेज प्रशासन, दोनों से जुड़े लोग मौजूद थे. इन लोगों ने इसे लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने पुलिस और कॉलेज को समन जारी किया है. हम तुरंत कार्रवाई की मांग करते हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- गार्गी कॉलेज: छेड़छाड़ पर बोले केजरीवाल- बेटियों से बदसलूकी कतई बर्दाश्त नहीं

गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीडब्लू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल गार्गी कॉलेज पहुंचीं और छात्राओं से बात कर घटना के संबंध में जानकारी ली. बता दें कि छात्राओं ने कॉलेज के कार्यक्रम के दौरान 6 फरवरी को शराब के नशे में धुत कुछ लोगों के छेड़खानी करने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें- गार्गी कॉलेज में छात्राओं से हुई बदसलूकी, स्वरा भास्कर बोलीं- पागलपन और अवसाद

छात्राओं का आरोप है कि शाम 4.30 बजे से से रात 9 बजे तक ये लोग उन्हें परेशान करते रहे. उन्हें शौचालय में बंद कर दिया और मारपीट भी की. इसकी शिकायत कई दफा कॉलेज प्रशासन से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में कई लड़कियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. इससे आक्रोशित छात्राएं सोमवार को धरने पर बैठ गईं.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k