रायपुर।बालोद ज़िले में हुई एक घटना ने समूचे राजस्व अधिकारियों को त्राहिमाम कहने को बाध्य कर दिया है।बालोद जिले के सभी राजस्व अधिकारी पुलिस कप्तान के पास पहुँच कर सुरक्षा की गुहार की है।आवेदन में तीन S.D.M. दो डिप्टी कलेक्टर और दो तहसीलदारो के हस्ताक्षर है
बीते 14 दिसंबर को गुंडरदेही की S.D.M. प्रियंका वर्मा के शासकीय आवास पर खड़ी नीजि कार को जलाने की कोशिश की गई, हालाँकि वक्त पर देख लिए जाने से कोई गंभीर क्षति नहीं हुई।
कप्तान को दिए पत्र में जो कि समस्त राजस्व अधिकारियों ने दिया है, उसमें लिखा गया है –
“कर्तव्य स्थल पर हो रहे इस प्रकार की निंदनीय घटनाओं से हम सभी राजस्व अधिकारियों में असुरक्षा का भाव और अत्यधिक रोष व्याप्त है, और इस प्रकार की घटनाओं से अपराधिक प्रवृत्तियों वाले व्यक्तियों का हौसला बुलंद है”