ललितपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बड़ापुरा निवासी बारहवीं की छात्रा का शव गोविंद सागर बांध में मिला। सुबह सात बजे वह कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी, इसके बाद दस बजे पुलिस को सूचना मिली की युवती का शव बांध में पड़ा हुआ है। पुलिस ने पानी में डूबकर मौत का मामला दर्ज किया तो परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने शहर के मुख्य चौराहा घंटाघर पर छात्रा का शव रखकर जां लगा दिया करीब आधे घंटे तक जाम लगाए रखा। वे मांग कर रहे थे कि उनकी बेटी की हत्या की गई है, हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं परिजन जाम खोलकर अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंद सागर बांध में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे पुलिस को एक छात्रा का शव पानी में पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बांध से लड़की के शव को पानी से बाहर निकलवाया। छात्रा की उम्र 18 वर्ष थी। उसके साथ स्कूल बैग भी मिला है। बैग में मिले परिचय पत्र के आधार पर उसकी पहचान मोहल्ला बड़ापुरा निवासी मुस्कान पुत्री किरन रजक के रुप में हुई। पुलिस ने इसकी जानकारी उसके घर पहुंचकर परिजनों को दी। परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान कर ली।
इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर हत्या की आशंका जताते हुए चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मांग पर दो चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। मुकदमा पानी से डूबने पर हुई मौत का लिखे जाने से नाराज परिजन छात्रा का शव लेकर घंटाघर पहुंच गए और उक्त मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्होंने जाम लगा दिया
जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार शुुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर परिजन मान गए और शव को घर ले गए। छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मृतका के पिता किरन रजक ने बताया कि पुत्री कक्षा बारहवीं की छात्रा थी और शनिवार की सुबह सात बजे कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद करीब दस बजे पुलिस ने घर पर सूचना दी कि पुत्री मुस्कान गोविंद सागर बांध में मृत पाई गई है। उसने आशंका जताते हुए बताया कि पुत्री की हत्या हुई है। मुस्कान दो भाई बहन थे, जिसमें मुस्कान छोटी थी।
इनका कहना
गोविंद सागर बांध के पानी में छात्रा का शव मिला है। पूूरे प्रकरण की जांच की जा रही है कि पानी में डूबने से मौत हुई है या अन्य कोई कारण है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
– कैप्टन एमएम बेग, पुलिस अधीक्षक।