Gulabi Gang demonstrated in the District Magistrate’s office to demand the possession of Gram Sabha land
Sep 19, 2019 09:07
93
0
झाँसी दो महिलाओं द्वारा फर्जी रजिस्ट्री व बैनामे के आधार पर ग्राम सभा तथा नाले की जमीन पर कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर आज गुलाबी गैंग के साथ लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ध्यानाकर्षण कराते हुए कार्रवाई की अपेक्षा की है। यह पूरा मामला बबीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरावारी का है। यहां रहने वाली श्रीमती रीना मिश्रा सहित अन्य लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में ही रहने वाले किशन लाल ने गांव की दो महिलाओं को फर्जी रजिस्ट्री कर दी और इन महिलाओं ने ग्राम सभा की जमीन व नाले की जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। यहां तक कि सरकारी जमीन पर पिलर भी गाड़ दिए गए हैं और क्षेत्र के लोगों को होने वाली पानी की सप्लाई को बाधित कर दिया गया है। पूर्व में भी इन महिलाओं में एक महिला के पति ने अपनी पत्नी के नाम फ़र्ज़ी रजिस्ट्री कर ग्राम सभा की जमीन दर्शायी थी, जिसकी शिकायत होने पर की गई जांच में शिकायत सही पाई गई थी। प्रार्थना पत्र में दोनों महिलाओं तथा रजिस्ट्री करने वाले के खिलाफ कार्रवाई किए जाने तथा अवैध कब्जा हटाने की अपेक्षा की गई है।