कोरोना की वजह से लोग घर पर बैठने को मजबूर हैं. कई लोग तो ऐसे भी हैं जो खाली बैठने के चलते स्ट्रेस में आ रहे हैं. लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि वो इस मुश्किल समय को काटें तो काटें कैसे. अब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने एक फनी वीडियो के जरिए लोगों को बता दिया है कि सभी का घर में रहना जरूरी क्यों है.
सुनील की लोगों से अनोखी अपील
सुनील ग्रोवर के मुताबिक अगर लोग चाहते हैं कि शराब की दुकानें जल्दी खुल जाए तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए. उनकी माने तो लोग अगर इस समय घर से बाहर निकले, तो दिक्कतें और ज्यादा बढ़ जाएंगी और शराब की दुकानें भी जल्द नहीं खुल पाएंगी. अब सुनील ग्रोवर का लोगों को घर पर रहने की अपील करने का ये अंदाज ना सिर्फ अनोखा है बल्कि काफी फनी भी है.
View this post on Instagram
Choice is yours ! Theka alert!
सुनील का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोगों को सुनील ग्रोवर का ये आइडिया काफी पसंद आ रहा है. वैसे बता दें कि सुनील ग्रोवर ने ये बात सिर्फ मजाक में कही है. लेकिन बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने तो सरकार से कोरोना के बीच शराब की दुकाने खोलने की अपील तक कर दी थी.
कोरोना: उद्धव ठाकरे के शुक्रिया का शाहरुख ने मराठी में दिया जवाब, लिखा- हम एक परिवार
पापा राकेश रोशन का वर्कऑउट देख बोले ऋतिक- वायरस को इन से डरना चाहिए
ऋषि ने की थी शराब की दुकाने खोलने की मांग
ऋषि कपूर ने कहा था कि इस मुश्किल घड़ी में डॉक्टर, पुलिसवाले और आम इंसान भी तनाव में आ सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में शराब की दुकान खोल देनी चाहिए जिससे लोगों का तनाव कम हो सके. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि शराब की काला बाजारी तो हो ही रही है, ऐसे में दुकानें खोल देना बेहतर ऑपशन है.
अब लोगों को ऋषि कपूर की बात तो ज्यादा पसंद नहीं आई थी लेकिन सुनील ग्रोवर का ये फनी अंदाज जरूर रास आ गया है. घर में क्वारनटीन होकर बैठे सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वो लगातार फनी वीडियो और पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिससे घर पर बैठे दूसरे लोग एंटरटेन होते रहे.