नई दिल्ली. चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। इसके साथ ही दिल्ली में आचार संहिता भी लग जाएगी। 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं। भाजपा ने 3 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल सकी थी। 2015 में चुनाव आयोग ने 12 जनवरी को दिल्ली चुनाव की घोषणा की थी, 7 फरवरी को मतदान हुआ था और 10 फरवरी को नतीजे आए थे।