रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज रात 12 बजे चुनाव प्रचार थमेगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर, धमतरी और राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री रायपुर से 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा दौरे पर रवाना होकर जगदलपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे। धमतरी में जनसंपर्क और आम सभा तो वहीं राजनांदगांव रोड शो और सभा में शामिल होंगे। बता दें किनगरीय निकाय चुनाव के लिए आज रात 12 बजे चुनाव प्रचार थमेगा। उम्मीदवारों को 19 दिसम्बर की रात 12 बजे तक प्रचार की अनुमति है। निकाय चुनावों में प्रचार समाप्ति की समय सीमा लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन से अलग है। प्रदेश में नगरीय निकाय का चुनाव के लिए 21 दिसम्बर मतदान को होना है। जबकि नतीजे 24 को आयेंगे। प्रत्याशी आज रात 12 बजे के बाद डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे।