छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी शुरू होने जा रही है.प्रदेश की 2048 केन्द्रों में 1815 और 1835 रुपए की दर पर धान खरीदी 15 फरवरी तक की जाएगी.इसके लिए प्रदेश में 54 नए खरीदी केंद्र बनाए गए हैं.सरकार ने इस साल 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है.जिसके लिए 4 लाख 25 हजार बारदानों की व्यवस्था की गई है.जिसमें 2 लाख 70 हजार नए और वाकी पुराने बारदानों का उपयोग किया जाएगा.धान खरीदी केंद्रों पर सरकार ने विशेष इंतजाम भी किए हैं.जहां कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर के अलावा मॉयश्चर मशीन भी उपलब्ध कराई गई है.साथ ही किसानों को परेशानी से बचाने के लिए सभी केन्द्रों में एक टाेल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.वहीं बड़े किसानों के लिए अधिकतम पांच बार धान बेचने की परमिशन दी गई है.बता दें इस साल प्रदेश के 19 लाख 56 हजार किसानों ने धान बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया है.जो कि पिछले साल की तुलना में दो लाख 58 हजार ज्यादा है.