Sunday, December 22, 2024
HomestatesChhattisgarhछत्तीसगढ़: पांच और नगर निगम पर कांग्रेस की जीत, रायपुर में एजाज...

छत्तीसगढ़: पांच और नगर निगम पर कांग्रेस की जीत, रायपुर में एजाज और दुर्ग में धीरज निर्वाचित हुए महापौर

रायपुर. छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में परचम लहराने के बाद महापौर पद भी कांग्रेस के हाथ बाजी लगी है। सोमवार को पांच नगर निगम- रायपुर, दुर्ग, धमतरी, रायगढ़ और चिरमिरी के लिए हुए निर्वाचन में भी कांग्रेस प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं। रायपुर में एजाज ढेबर, चिरमरी में कंचन जायसवाल, दुर्ग में धीरज बाकलीवाल, रायगढ़ में जानकी काटजू और धमतरी में विजय देवांगन महापौर निर्वाचित हुए हैं। जगदलपुर, राजनांदगांव व बिलासपुर में पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी महापौर निर्वाचित हो चुके हैं।

प्रदेश के 10 नगर निगमों में से जगदलपुर, राजनादंगाव और बिलासपुर सहित 8 पर कांग्रेस का कब्जा हो चुका है। रायपुर, दुर्ग और धमतरी में निर्दलीयों का समर्थन मिलने के बाद कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। चिरमिरी में मतदान के ठीक पहले भाजपा उम्मीदवारों के नाम वापस लेने से निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

नगर निगम महापौरसभापति
रायपुरएजाज ढेबरप्रमोद दुबे
दुर्ग धीरज बाकलीवालराजेश यादव
रायगढ़जानकी काटजूजयंत ठेठवार
धमतरी  विजय देवांगनअनुराग मसीह
चिरमिरी  कंचन जायसवालगायत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100