पुलिस ने महिला का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. (Demo Pic)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jadgalpur) इलाके में एक होम आइसोलेटेड (Home Isolated) महिला की मौत हो गई है.
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jadgalpur) इलाके में एक होम आइसोलेटेड (Home Isolated) महिला की मौत हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का बेटा कुछ दिन पहले दिल्ली होकर लौटा था. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर महिला और उसके पूरे परिवार को होम आइसोलेशन में रखा गया था. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात महिला की मौत हो गई. अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है. महिला के पूरे परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने कही ये बात
ये भी पढ़ें:
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बस्तर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 11, 2020, 2:14 PM IST