Thursday, January 9, 2025
HomestatesChhattisgarhजगदलपुर में होम आइसोलेटेड महिला की मौत, प्रशासन हुआ अलर्ट, corona virus...

जगदलपुर में होम आइसोलेटेड महिला की मौत, प्रशासन हुआ अलर्ट, corona virus update news home isolated women dead in jagdalpur administration alert | bastar – News in Hindi

जगदलपुर में होम आइसोलेटेड महिला की मौत, प्रशासन हुआ अलर्ट

पुलिस ने महिला का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. (Demo Pic)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jadgalpur) इलाके में एक होम आइसोलेटेड (Home Isolated) महिला की मौत हो गई है.

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jadgalpur) इलाके में एक होम आइसोलेटेड (Home Isolated) महिला की मौत हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का बेटा कुछ दिन पहले दिल्ली होकर लौटा था. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर महिला और उसके पूरे परिवार को होम आइसोलेशन में रखा गया था. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात महिला की मौत हो गई. अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है. महिला के पूरे परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने कही ये बात

जगदलपुर में एक महिला को होम आइलोशेन में रखे जाने के बाद गुरूवार और शुक्रवार की दरमियानी रात उसकी मौत हो जाने के बाद प्रशासनिक स्तर पर हडकंप मचा हुआ है. पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली है उसके बाद से पूरे इलाके की कड़ी घेराबंदी करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया है. सीएसपी हेमराज सिदार से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में रहने वाली महिला का बेटा बीते 17 को अजमेर शरीफ से होते हुए निजामुद्धीन और दिल्ली से होकर लौटा है. प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए और हाल ही में तबलीगी जमात वाले मामले को लेकर पुलिस ने महिला के पूरे परिवार को होम आइसोलेट करके रखा था.
पुलिस के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे परिवार को होम आइसोलेट कर रखा गया था. बीती रात 41 साल की महिला की मौत हो गई. इसके बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला का ब्लड सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. साथ ही पूरे इलाके में किसी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर रोक लगा दी है. सैंपल आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें: 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बस्तर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 11, 2020, 2:14 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100