जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के बिलोरी गांव में उस समय भगदड़ मच गया जब ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. इसके बाद लोग अपनी जान बचाने भागने लगे. मामला परपा इलाके के बिलोरी गाव का है जहां ग्रामीण मेला मड़ाई के लिए पूजा अर्चना कर रहे थे. इस दौरान काफी संख्या में मौजूद ग्रामीण पूजा के दौरान हवन कर रहे थे. इस दौरान उड़े धुंए से वहां पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया.
इस दौरान वहां मौजूद 25 से 30 ग्रामीण घायल हो गए. वहीं गंभीर घायल ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गांव के सभी ग्रामीण एक जगह जमा होकर मेले के लिए पूजा करने पहुंचे थे. उन्हें जानकारी भी नहीं थी कि पेड़ पर मधुमक्खियों का डेरा है. पूजा के दौरान उड़े धुंए से मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. इससे कई ग्रामीणों को चोट पहुंची है. फिलहाल सभी ग्रामीणो का इलाज महारानी अस्पताल में किया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 18:42 IST
Source link