Monday, December 23, 2024
HomestatesUttar Pradeshजन्मदिन पर रिम्स में लालू, बाहर पोस्टर वाली सियासत, पटना से रांची...

जन्मदिन पर रिम्स में लालू, बाहर पोस्टर वाली सियासत, पटना से रांची तक दिखी हलचल – Bihar lalu prasad yadav birthday ranchi tejashwi elections

  • लालू यादव का जन्मदिन आज
  • रिम्स में मिलने पहुंचे तेजस्वी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है. इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी है, ऐसे में इस बार का जन्मदिन कुछ खास है. लालू के बेटे तेजस्वी यादव इस मौके पर पिता से मिलने रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचे. दूसरी ओर बिहार में सत्ताधारी दल जदयू ने पोस्टर छाप कर लालू यादव को घेरा. लालू के जन्मदिन के मौके पर सियासत का पहिया कैसे घूमा, पूरा घटनाक्रम जानिए…

रिम्स में पिता से मिलने पहुंचे तेजस्वी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और अब पार्टी की अगुवाई कर रहे तेजस्वी यादव गुरुवार को अपने पिता से मिलने पहुंचे. लालू यादव आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन चारा घोटाला मामले में अभी वह सजायाफ्ता ही हैं. हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से वह रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. इस मौके पर तेजस्वी उनसे मिलने पहुंचे. लालू यादव ने इस मौके पर अस्पताल में ही केक काटा, तो परिवार के सदस्य वीडियो कॉल से उनके साथ रहे.

इसे भी पढ़ें — बिहार चुनाव: अपडेटेड EVM का होगा इस्तेमाल, छेड़छाड़ होने पर देता है सिग्नल

इससे पहले तेजस्वी ने ट्विटर पर अपने पिता के नाम एक भावुक करने वाली चिट्ठी लिखी. तेजस्वी ने लिखा कि आज पिताजी के जन्मदिन पर उनकी कही बात याद आ रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि संघर्ष लम्बा होगा, परीक्षा कड़ी होगी तुम घबराना मत, हमें बिहार के विकास और गरीबों की खुशियों के लिए लड़ना-मरना है. सामाजिक न्याय हमने किया अब तुम आर्थिक न्याय करना, हमारी खुशियों का त्याग भी हो तो फिक्र नहीं करना.

तेजस्वी से इतर तेजप्रताप यादव ने अपने पिता के जन्मदिन पर ट्वीट किया और साथ ही पूजा अर्चना की.

JDU का हल्ला बोल

इधर राजद लालू यादव का जश्न मना रही थी, तो विरोधी पार्टी जदयू ने इस मौके पर लालू यादव पर हमला बोला. सत्ताधारी दल जदयू की ओर से लालू यादव के 73वें जन्मदिन के मौके पर 73 स्थानों पर लालू यादव की संपत्ति की लिस्ट निकाली गई.

पटना में लगे इस पोस्टर में लालू के 73वें जन्मदिन के मौके पर दिखाया गया है कि किस तरीके से उन्होंने 73 साल में 73 अकूत संपत्ति की संख्या तैयार की है. इस पोस्टर की टैगलाइन है, ‘लालू परिवार का संपत्ति नामा, 73वें जन्मदिवस पर 73 संपत्ति श्रृंखला.’

इसे भी पढ़ें — बिहार में किस्मत आजमाएगी ओवैसी की पार्टी, 32 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और BJP-JDU की जोड़ी के सामने RJD है. और बिहार में जबतक लालू यादव का जिक्र ना हो और वह मुद्दा ना बनें, तो चुनाव अधूरा ही रहता है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100