Friday, December 27, 2024
HomeNationजयपुर में बोले Shivraj Singh Chauhan, देश भर में NRC होगा लेकिन...

जयपुर में बोले Shivraj Singh Chauhan, देश भर में NRC होगा लेकिन ‘विस्तृत चर्चा” के बाद

जयपुर। राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आशंकाओं को दूर करने की कोशिशों के अगले ही दिन सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chauhan ने कहा कि देश भर में एनआरसी लागू तो किया जाएगा लेकिन ‘विस्तृत चर्चा” के बाद ही। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौहान ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी को लेकर लोगों में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- ‘एनआरसी के बारे चर्चा चल रही है और सुझाव मांगे गए हैं लेकिन इस पर भ्रम फैलाए जा रहे हैं। एनआरसी लागू किया जाएगा लेकिन विस्तृत चर्चा के बाद।”

उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक रैली में कहा था- ‘मैं 130 करोड़ देशवासियों को बताना चाहता हूं कि 2014 में जब से मेरी सरकार बनी तब से एनआरसी पर सरकार या संसद में कोई चर्चा नहीं हुई। सिर्फ असम के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एनआरसी किया गया।”

इस मामले को लेकर कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए चौहान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस विषय पर वीडियो संदेश जारी करने के बजाय तब बोलना चाहिए था, जब संसद में बहस चल रही थी।

उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी ने भारत में रह रहे शरणार्थियों की दुर्दशा के बारे में सुना है। सीएए तो नागरिकता देने का कानून है, न कि किसी की नागरिकता छीनने का। कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रम दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100