दिल्ली पुलिस ने जामिया हिंसा के दौरान आगजनी करने वाले उपद्रवियों को पकड़वाने पर 1 लाख का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने कहा है कि जो भी आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी देगा, उसे 1 लाख का इनाम दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जामिया हिंसा के दौरान न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी में स्कूटी से पेट्रोल निकालने वाले शख्स, बाइक से पेट्रोल निकालकर आग लगाने वाले और बाइक घसीटकर बस में आग लगाने वाले शख्स पर इनाम रखा है. पुलिस ने कहा है कि जो भी इन तीनों के बारे में जानकारी देगा, उसे इनाम की रकम मिलेगी. जामिया इलाके में 15 दिसंबर को हिंसा भड़की थी, जिसमें कई बसों में आग लगाई गई थी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम इस मामले की जांच कर रही है.