रतलाम। जावरा की अरनियापीथा मंडी में स्थित आशीर्वाद वेयरहाउस से 13-14 अक्टूबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने 32 कट्टे लहसुन चोरी कर लिए। इस घटना की जानकारी व्यापारी नादिर खान ने 14 अक्टूबर को जावरा औद्योगिक पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। चोरी गई लहसुन की कीमत लगभग साढ़े 6 लाख रुपये की थी।मामला दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मंडी और आस-पास के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस की तत्परता का परिणाम यह रहा कि 24 घंटों के भीतर पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा कर दिया।वही सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए लहसुन के कट्टे बरामद किए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अन्य स्थानों से भी चोरी करने की बात कबूल की है। आरोपियों ने न केवल वेयरहाउस से लहसुन की चोरी की थी, बल्कि अन्य वारदातों में एक मकान से ज्वेलरी और मंदिर से सामान चोरी करने की बात भी स्वीकार की है।गिरफ्तार सभी आरोपी अरनियापीथा मंडी और उसके आसपास के गांवों के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
बाइट:- दुर्गेश आर्मो (सीएसपी जावरा)