Saturday, March 15, 2025
HomestatesUttar Pradeshजिंदगी में कभी अलाया फर्नीचरवाला ने नहीं किया योग, पर लॉकडाउन में...

जिंदगी में कभी अलाया फर्नीचरवाला ने नहीं किया योग, पर लॉकडाउन में बन गया फेवरेट – Alaya furniturewala never done yoga in life but during the lockdown she did tmov

फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अलाया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अलाया लॉकडाउन में अपने समय को पॉजिटिव तरीके से इस्तेमाल कर रही हैं. इस दौरान अलाया लर्निंग, रीडिंग और फिल्में देखकर ही अपना ज्यादा समय बिता रही हैं. इसके अलावा अलाया योगा भी कर रही हैं. अलाया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अलाया योगा करती दिख रही हैं.

वीडियो शेयर करते हुए अलाया ने लिखा- “मैंने अपने जीवन में कभी योग नहीं किया है, लेकिन अब ये मेरी फेवरेट चीज हो गई. और जो सब लोग कर रहे हैं वो मैं कर पा रही हूं तो मैं सुपर एक्साइटेड हूं. इसे अंत तक देखें.” अलाया के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले भी अलाया ने योग पोज करते हुए फोटो भी शेयर की थी.

View this post on Instagram

I’ve never done yoga in my life but it’s become my new favourite thing to find cool yoga videos and get super excited when I’m able to do what they’re doing😅 watch it till the end!! . Song: Kho Gaye Hum Kahan by Jasleen Royal and Prateek Kuhad

A post shared by Alaya F (@alaya.f) on

यूएस में आमिर खान की 3 इडियट्स ने मचाई धूम, सबसे ज्यादा देख रहे लोग

बॉलीवुड के बिंदास एक्टर थे ऋषि कपूर, जिसकी गवाही देते हैं ये 10 किस्से

बता दें कि अलाया अपने खाली समय में फोटोशॉप इस्तेमाल करना सीख रही हैं और अपनी एडिटिंग स्किल सुधार रही हैं. अलाया एडिटिंग सॉफ्टवेयर Avid में कोर्स के जरिए भी एडिटिंग सीखने पर ध्यान दे रही हैं. इस सॉफ्टवेयर को अलाया ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में इस्तेमाल किया था.

ये है अलाया की डेब्यू फिल्म

वर्क फ्रंट पर अलाया फर्नीचरवाला की पहली फिल्म जवानी जानेमन रिलीज हो चुकी है. फिल्म में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे. अलाया फिल्म में सैफ की बेटी के किरदार में थीं. फिल्म में अलाया की एक्टिंग को काफी सराहा गया. पहली फिल्म के साथ ही अलाया ने काफी वाहवाही बटोरी है.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k