Friday, November 22, 2024
HomestatesUttar Pradeshजो देश को प्राथमिकता में नहीं रखते, उनके लिए मेरी बातें विवादास्पद:...

जो देश को प्राथमिकता में नहीं रखते, उनके लिए मेरी बातें विवादास्पद: अनंत कुमार – Ananth kumar hegde bjp controversy country priority

  • ‘आधे-उबले दिमाग वाले विचारधारा नहीं समझते’
  • महात्मा गांधी को लेकर दिया था विवादित बयान

अपने कई विवादित बयानों से चर्चा में रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता अनंत कुमार हेगड़े का कहना है कि जिन लोगों के लिए देश प्राथमिकता में नहीं है, उनके लिए मेरी बातें विवादास्पद लगती हैं. हेगड़े पिछले महात्मा गांधी पर दिए अपने बयान पर चर्चा में रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘कुछ कहते हैं कि मैं हमेशा विवादास्पद बातें कहता हूं, अगर मैं कहूं तो यह केवल एक विवाद है. यह उन आधे-उबले दिमागों के लिए विवाद होगा जो हमारी विचारधारा को नहीं समझते हैं. बेवकूफ, जो हमें समझ नहीं सकते हैं या हमें खड़ा नहीं कर सकते हैं, उनके लिए मेरी बात विवाद होगी. जो लोग देश को प्राथमिकता में नहीं रखते हैं, उनके लिए मेरी बात विवादास्पद है.’

हेगड़े को सफाई देनी पड़ी

इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान के मामले में बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े को पिछले दिनों सफाई देनी पड़ी थी. पार्टी की नाराजगी के बाद अनंत हेगड़े ने कहा कि मैंने महात्मा गांधी के खिलाफ कुछ नहीं बोला.

उन्होंने कहा, ‘मेरा भाषण सार्वजनिक है, अगर कोई सुनना चाहता है, तो यह ऑनलाइन और मेरी वेबसाइट पर उपलब्ध है. मैंने कभी महात्मा गांधी और पंडित नेहरू के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा. मैं सिर्फ हमारे स्वतंत्रता संग्राम के बारे में चर्चा कर रहा था.’

सूत्रों के हवाले खबर बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने अपना जवाब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया. इस जवाब में उन्होंने अपने पूरे बयान का अनुवाद भेजा है.

भारतीय जनता पार्टी ने महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सांसद अनंतकुमार हेगड़े को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. यही नहीं, पार्टी ने संसदीय दल की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट में से भी उन्हें बाहर कर दिया था.

इसे भी पढ़ें— अनंत हेगड़े के बयान से BJP खफा, माफी नहीं मांगी तो होगी कार्रवाई

इसे भी पढ़ें— अनंत हेगड़े के बयान पर बवाल, कांग्रेस नेता ने स्पीकर को चिट्ठी लिख की मेडिकल टेस्ट की मांग

कर्नाटक बीजेपी प्रदेश प्रमुख नलिन कुमार कटील ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने महात्मा गांधी के खिलाफ हेगड़े की टिप्पणियों पर कड़ा ऐतराज जताया और उन्हें नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100