The news is from Jhansi, where a wedding was seen where people are giving gifts to the onion in this inflation instead of giving money and gifts, the way onion has made people cry at this time, now instead of big gifts, this rising price Let’s also tell you that in Jhansi’s deli, there was a wedding procession from Kanpur to the bride Sumit and bride Pinky’s wedding, where after the Jai Mal system, when the bride groom If a gift was given to him, a relative gifted 5 kg of onion to the groom.
Dec 13, 2019 10:24
178
0
खबर झाँसी से है जहां एक ऐसी शादी देखने की मिली जहां लोग पैसे और गिफ्ट देने के बजाय इस महंगाई में प्याज को गिफ्ट दे रहे हैं जिस तरीके से इस समय प्याज ने लोगों को रुला रखा है अब बड़े-बड़े गिफ्ट की जगह यह बढ़ते दाम के प्याज भी ले रहे हैं आपको बता दें कि झाँसी के डेली में कानपुर से बारात आयी थी दूल्हा सुमित और दुल्हन पिंकी की शादी थी जहां पर जय माल सिस्टम होने के बाद जब लोगों ने दूल्हे दुल्हन को गिफ्ट दिया तो वहीं एक रिश्तेदार ने दूल्हे दुल्हन को 5 किलो प्याज गिफ्ट की ।
शादी ये अजब नजारा तब देखने को मिला जब जयमाल स्टेज पर बैठे दूल्हा दुल्हन को रिश्तेदार ने महंगे गिफ्ट की जगह प्याज को गिफ्ट देकर आशीर्वाद दिया जिसे पाकर दुल्हा दुल्हन काफी खुश हुए दुल्हन ने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा मैं इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि इस प्याज की मुझे घर में बहुत जरूरत पड़ेगी,प्याज की बढ़ी हुई कीमत के समय दूल्हा दुल्हन को उपहार में दिए गए |