Sunday, December 22, 2024
HomestatesUttar Pradeshझारखंड के नए स्पीकर होंगे JMM विधायक रविंद्र चरण महतो - Jharakhand...

झारखंड के नए स्पीकर होंगे JMM विधायक रविंद्र चरण महतो – Jharakhand assembly speaker jmm mla ravindra charan mahto cm hemant soren

झारखंड विधानसभा के नए स्पीकर रविंद्र चरण महतो होंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नाला से विधायक रविंद्र चरण महतो ने स्पीकर पद के लिए नामांकन भर दिया है. कांग्रेस, जेएमएम के विधायक उनके प्रस्तावक हैं. स्पीकर पद के लिए सिर्फ रविंद्र चरण ने नामांकन किया है, इसलिए उनका निर्विरोध चुना जाना तय है.

रविंद्र महतो ने नाला सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के सत्यानंद झा को हराया था. नाला विधानसभा जामताड़ा जिले में आती है और यहां पर पांचवें चरण में मतदान हुआ था. नाला विधानसभा सीट से 2014 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के रवींद्र नाथ महतो ने जीत दर्ज की थी तो वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सत्यानंद झा जीते थे.

बता दें, झारखंड की 81 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन 47 सीट हासिल की थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को 1 सीट मिली, जबकि 3 सीट हासिल करने वाली बाबूलाल मरांडी की झाविमो भी गठबंधन सरकार को समर्थन दे रही है. बीजेपी को चुनाव में 25 सीटें मिलीं जबकि आजसू को 2 सीटें हासिल हुई हैं.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100