भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा अभिनेता शबाना आजमी जैसे लोग टुकड़े टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल के एजेंट के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह और रचनाकार जावेद अख्तर पर भी इसी तरह के कार्यों को सपोर्ट की बात कहीं। मिश्रा ने कहा कि शबाना आजमी को बिलकिस बानो का केस तो दिखाई देता है लेकिन राजस्थान में कन्हैयालाल की हत्या हो या दुमका में अंकिता की जिंदा जलाकर की गई हत्या हो वह दिखाई नहीं देता है। मिश्रा ने कहा कि टुकड़े टुकड़े गैंग और अवार्ड वापसी गैंग को यह सब कुछ दिखाई नहीं देता है। यह इनकी घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है। इन्हें सभ्य और धर्म निरपेक्ष कैसे कहा जाए, यह एक यक्ष प्रश्न है।
टुकड़े टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल का काम कर रहे शबाना आजमी, जावेद अख्तर, नसीरुद्दीन: गृहमंत्री नरोत्तम
