नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनके मफलर को लेकर लोग अक्सर कमेंट करते रहते हैं. सर्दिया आते ही सीएम केजरीवाल के मफ्लर को लेकर ट्विटर पर एक बार फिर सवाल पूछे जा रहे हैं. एक यूजर ने केजरीवाल से पूछा कि सर इस बार मफलर बाहर नहीं आया है, ठंड भी बहुत है…जनता पूछ रही है सर. ट्विटर यूजर के इस सवाल पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी दिलचस्प जवाब दिया. केजरीवाल ने कहा कि शायद आपने ध्यान नहीं दिया.
दरअसल, अरुण अरोड़ा नामक एक ट्विटर यूजर ने सीएम केजरीवाल को टैग करते हुए (Tweet) किया और पूछा, ‘हैलो! अरविंद केजरीवाल, इस बार मफलर नहीं आया बाहर अभी तक? ठंड भी बहुत है. जनता पूछ रही है सर.’
ट्विटर यूजर के सवाल का जवाब सीएम केजरीवाल ने भी उसी के अंदाज में दिया. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मफलर बहुत पहले निकल चुका है. आप लोगों ने ध्यान नहीं दिया. ठंड बहुत ज्यादा है. सब लोग अपना ख्याल रखें.” बस केजरीवाल के ट्वीट बैक करते ही कई लोगों ने इस पर रिएक्शन देने शुरू कर दिया.
एक यूजर ने केजरीवाल से सेल्फी की डिमांड करते हुए लिखा, ‘सर, मफलर पहने एक सेल्फी तो बनती है.’ एक अन्य यूजर ने हैश टैग लगाते हुए ट्वीट किया, ‘वी वॉन्ट मफलर मैन.’ तो वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘लोगों को मफलर वाला केजरीवाल पसंद है.’ गौरतलब है कि, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अक्सर मफलर पहने नजर आते रहे हैं, सर्दियों में शायद ही ऐसा कोई मौका हो जब उन्हें मफलर के साथ न देखा गया हो. इसलिए जनता ने मफलर को ही उनका ट्रेडमार्क बना डाला है.