महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता को लेकर बढ़ी तल्खी के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की जमकर तारीफ की. उद्धव ने सदन में बोलते हुए कहा, ‘मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत चीजें सीखी हैं और मैं हमेशा उनका दोस्त रखूंगा. मैं अभी भी ‘हिंदुत्व’ की विचारधारा के साथ हूं और इसे कभी नहीं छोड़ूंगा.’ उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में मैंने कभी भी सरकार को धोखा नहीं दिया है.
महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने फडणवीस से बहुत कुछ सीखा है. मैं आपको विपक्ष को नेता नहीं कहूंगा, बल्कि एक पार्टी का बड़ा जिम्मेदार नेता कहूंगा. अगर आप हमारे लिए अच्छे होते तो यह सब (बीजेपी-शिवसेना में फूट) नहीं होता.