Sunday, December 22, 2024
HomeNationदक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार

दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार

एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है, स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु , केरल और कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकता है ,इसके अलावा आज आंध्र प्रदेश, उत्तरी तेलंगाना, दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र, और दक्षिणी कोंकण-गोवा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं दक्षिणी ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, जम्मू कश्मीर और उत्तरी हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

दिल्ली एनसीआर में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। बीते दिनों बारिश के बाद प्रदूषण कम होते ही सर्दी बढ़ गई है। बीते 24 घंटे के अंदर दिल्ली की हवा में भी सुधार आया है। शनिवार यहां प्रदूषण का स्तर नवंबर में सबसे कम था। पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के चलते तेजी ठंडी हवाएं दिल्ली की तरफ आ रही हैं। जिसकी वजह से मौसम ठंडा हो चला है। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान में अब तापमान 2-4 डिग्री नीचे गिर गया है।

कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि यह हालात अगले तीन दिन तक बने रह सकते हैं, दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100