- पुलिस पिकेट और खाना बांटने में लगाए गए थे ये पुलिसकर्मी
- इनके संपर्क में आने वाले 9 लोगों को किया गया क्वारनटीन
कोरोना वायरस दिल्ली समेत पूरे देश में कहर बरपा रहा है. मोदी सरकार ने इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी दिनरात मेहनत कर रहे हैं. इन सबके बावजूद दिल्ली समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
दिल्ली में अब तक 6541 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि देशभर में यह आंकड़ा 62 हजार 938 पार कर चुका है. इस घातक वायरस की चपेट में दिल्ली पुलिस के कई जवान भी आ चुके हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के बीच कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. ताजा मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन का है, जहां रविवार को 9 पुलिस वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
दरअसल, सुल्तानपुरी थाने में एक पुलिस वाले की तबीयत खराब थी, जिसके बाद थाने के कई पुलिसकर्मियों का कोरोना का टेस्ट करवाया गया. इनमें से 9 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले 9 लोगों को क्वारनटीन किया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए 9 पुलिसकर्मियों हरियाणा के झज्जर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जो पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए, वो यातो पुलिस पिकेट में तैनात थे या फिर खाना बांटने के काम में लगाए गए थे. ऐसे में इनके संपर्क में कितने लोग आए और किनके संपर्क में आने के बाद ये संक्रमित हुए, ये पता लगाना मुश्किल हो रहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स में अब तक कोरोना वायरस के कुल 750 केस पॉजिटिव आ चुके हैं. इनमें से सीआरपीएफ में 236 सुरक्षा कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि बीएसएफ में 276 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इसके साथ ही आईटीबीपी में कोरोना वायरस के 156 मामले, सीआईएसएफ में 64 मामले और एसएसबी में कुल 18 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें