दिल्ली भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी समितियों की घोषणा कर दी है. इन समितियों के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. इस समिति में सोशल मीडिया से लेकर कैंपेनिंग तक के लिए अलग-अलग स्तर समिति का गठन किया है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की निगरानी में चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक तरुण चुघ को बनाया गया है, मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी अशोक गोयल को दी गई है. साथ ही मीडिया संपर्क की जिम्मेदारी नीलकांत बक्शी के साथ शाजिया इल्मी को मिली है. घोषणा पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को दी गई है, साथ ही उनके साथ विजेंदर गुप्ता, कपिल मिश्रा, रामवीर सिंह बिधूड़ी भी इसमें मदद करेंगे. विधानसभा चुनावों में महिला कार्यों के संबंध में भी समिति बनाई गई है. महिला कार्यों के लिए विशाखा सैलानी को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं सह प्रमुख के तौर पर प्रीति अग्रवाल, शिखा राय और श्याम बाला को जिम्मेदारी दी गई है.
Source link