- 20 फरवरी से मिलेगी सुविधा
- 5 हजार ई-रिक्शा सड़कों पर रहेंगे
दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों से यात्रियों को अपने गंतव्य तक ई-रिक्शा की सुविधा मिलने जा रही है. गुरुवार से ये सेवा सुविधा दिल्ली के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों से शुरू हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के साथ Emass यानी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एज ए सर्विस के तहत यानी विद्धुत अपने विस्तृत बेडे के साथ सेवा प्रदाता कंपनी ईटीओ मोटर्स ने करार किया है.
अलग-अलग मेट्रो रूट्स पर ईटीओ मोटर्स गोयनका इलेक्ट्रिक मोटर व्हिकल प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुए इस करार के मुताबिक, सवारी की किल्लत वाले या आबादी से थोड़ी दूर पर स्थित मेट्रो स्टेशनों को पहली प्राथमिकता के तौर पर ये सुविधा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- मेट्रो उद्घाटन पर नहीं बुलाने से ममता नाराज, कहा- प्रोजेक्ट के लिए आ गए थे आंसू
इन स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
ईटीओ मोटर्स के सीईओ बीजू मैथ्यूज के मुताबिक पांच हजार ई रिक्शा इस योजना के तहत सड़कों पर रहेंगे. सबसे पहले चरण में यमुना बैंक, सुखदेव विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया और जसोला विहार शाहीन बाग मेट्रो स्टेशनों से फिलहाल ये स्वच्छ सुरक्षित और लोक परिवहन सुविधा शुरू की गई है.
मेट्रो रेल कारपोरेशन के मुताबिक, इन कंपनियों को उपरोक्त मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को छोड़ने तथा लेने हेतु एक समर्पित पार्किंग स्थल और बैटरी चार्जिंग प्वाइंट आवंटित किए जाएंगे.
दिल्ली मेट्रो और इन कंपनियों के इस साझा उपक्रम की शुरुआत पिछले महीने 13 जनवरी को हुई थी. तब पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के साथ-साथ इन ई रिक्शा वाहनों ने इस सेवा के संचालन और समन्वय की बारीकियां मेट्रो अधिकारियों को बताई थीं. तभी इस करार पर सहमति बन गई थी.
इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, ETO मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बीजू मैथ्यूज़ ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे उपक्रम को दिल्ली के चार मेट्रो स्टेशनों से अपनी ई-रिक्शा सेवायें लॉन्च करने के लिए DMRC ने स्वीकृति पत्र दिया है.
उन्होंने कहा कि यह दिल्ली मेट्रो रेल के यात्रियों को उनके गंतव्य के अंतिम बिन्दु तक कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने में हमारी सक्षमता का प्रमाण है. हम दिल्ली के लोगों को, उनके कार्बन फुटप्रिन्ट में कमी सुनिश्चित करते हुए, स्वच्छ, सुरक्षित और साझा सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध हैं. हमारी किफ़ायती परिवहन सेवा निश्चित तौर पर यात्रियों को उनके दैनिक यात्रा खर्च में बचत करने में मदद करेगी. उन्होंने कहा कि इन चार मेट्रो स्टेशनों पर ई-रिक्शा सेवा लॉन्च करके हम हर रोज लगभग 25,000 यात्रियों को सेवायें उपलब्ध कराएंगे.
EOI के अनुसार, इस करार के तहत DMRC द्वारा जारी किए गए उन दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा, जिनमें मेट्रो स्टेशन से चलने वाले सभी ई-ऑटो मॉडलों की सूची निगम को अग्रिम तौर पर उपलब्ध कराना शामिल है. ई-रिक्शा के संचालक को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि चालक सेवा के दौरान निर्धारित यूनिफॉर्म पहने, मान्य ID कार्ड और नाम का बिल्ला बैज लगाए. सभी चालकों के पास मान्य ड्राइविंग लाइसेंस और पीएसवी लाइसेंस होगा. ई-ऑटो सेवाओं के दैनिक संचालन की निगरानी के लिए एक प्रोजेक्ट मैनेजर भी नियुक्त किया जाएगा.
दिल्ली-NCR तथा नोएडा मेट्रो रेल, दोनों को ही ई-रिक्शा सेवायें उपलब्ध कराने के साथ-साथ, ETO मोटर्स यात्री वर्ग में लगभग 5,000 विद्युत परिवहन सेवायें और ई-कॉमर्स जगत के बड़े खिलाडि़यों के लिए 2,000 कार्गो वाहन पेश करके आगामी वित्त वर्ष के दौरान 10 बड़े शहरों में अपनी ई-ऑटो तथा ई-रिक्शा सेवायें लाँच करने के लिए तैयार है.