आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी अपने चरम पर है. तमाम राजनीतिक दलों के बीच उम्मीदवारों के नामों को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सहयोगी लोक जनशक्ती पार्टी (एलजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
इस लिस्ट में 12 जनरल उम्मीदवारों को टिकट मिला है. वहीं, तीन एससी उम्मीदवारों को टिकट थमाया गया है. बता दें कि 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार से शुरू हुआ है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. यहां 8 फरवरी को मतदान होगा जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 22 जनवरी को होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है.