- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 508 नए मामले
- 24 घंटे में एक भी मौत नहीं, बने 2 नए कोरोना हॉटस्पॉट
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ती ही जा रही है. राजधानी में अब कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के पार हो चुकी है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 508 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में अब कोरोना वायरस के कुल मरीजों का आंकड़ा 13,418 हो गया है. यहां अब तक 261 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. बीते दिन शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 591 केस रिपोर्ट हुए थे.
24 घंटे में 7 इलाके हुए डी-कंटेन
इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 नए हॉटस्पॉट बने हैं. राजधानी में कंटेनमेंट जोंस की कुल संख्या 87 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 7 इलाके डी-कंटेन हुए. दिल्ली में अब तक कुल 41 कंटेनमेंट जोन डी-कंटेन हुए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
वहीं, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के मेडिकल कॉलेज के डीन और यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड राजीव सूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉक्टर राजीव सूद की रिपोर्ट शनिवार रात आई. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है. संपर्क में आए अन्य लोगों को भी क्वारनटीन किया जा रहा है और उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा.
देश भर में 24 घंटे में 6,700 नए केस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इसके तहत देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,700 नए केस दर्ज किए गए हैं. अब कोरोना मरीजों की संख्या 131,868 हो गई है. इस महामारी से अब तक 3,867 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं देश भर में 73,560 एक्टिव मामले हैं. इस संक्रमण से अब 54,441 लोग ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें