Friday, November 8, 2024
HomeThe Worldदुनिया का पहला शहर जिसने कहा कि मास्‍क छोड़ो, खुली हवा में...

दुनिया का पहला शहर जिसने कहा कि मास्‍क छोड़ो, खुली हवा में सांस लो| Hindi News, पाकिस्तान-चीन

बीजिंग: एक तरफ कोरोना वायरस के चलते जहां लोगों से मास्‍क पहनने और सोशल डिस्‍टेंसिंग अपनाने की सलाह दी जा रही है, वहीं चीन की राजधानी में इससे इतर सलाह दी जा रही है. वो भी तब जब पूरी दुनिया में वायरस चीन से ही फैला था. दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए महीनों तक मास्क पहनने को मजबूर बीजिंग के लोग अब बाहर निकलने पर खुली हवा में बिना मास्क के सांस ले सकेंगे क्योंकि यहां बाहर निकलने पर इसे पहनने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है.

कोविड-19 के दुनियाभर में प्रकोप के बीच बीजिंग, चीन का और शायद दुनिया का ऐसा कदम उठाने वाला पहला शहर है. इससे संकेत मिलते हैं कि चीन की राजधानी में कोरोना वायरस संबंधी हालात काबू में हैं.

‘चाइना डेली’ की खबर के मुताबिक ‘बीजिंग सेंटर फॉर डिसीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल’ ने इस बारे में नए दिशा-निर्देशों की घोषणा की है. केंद्र ने कहा है कि लोगों को बाहर निकलने पर मास्क पहनने की जरूरत नहीं है लेकिन अब भी उन्हें नजदीकी संपर्क से बचकर रहना चाहिए.

सिर्फ इतना ही नहीं संसद सत्र कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पहले स्थगित किया गया था लेकिन अब देश में संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए इसका 22 मई को आयोजन किया जा सकता है.

वे 10 राज्य, जहां कोरोना वायरस ने पिछले 24 घंटे में मचाया सबसे अधिक कोहराम

LIVE TV

चीन में और स्कूलों को खोला गया, विमान संचालन शुरू
चीन में रविवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए. वहीं वाणिज्यिक केंद्र शंघाई ने कुछ स्कूलों को फिर से खोलने और एयरलाइनों ने विमानों का संचालन शुरू करने की घोषणा की. नए मामलों में से दो आयातित मामले हैं और तीन उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन से सामने आए.

शंघाई में छात्र वायरस की जांच कराने और स्कूलों में सामाजिक दूरी बरतने के बजाय ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने का विकल्प अपना रहे हैं. बीजिंग और अन्य शहरों की तरह शंघाई ने परीक्षाओं की तैयारी कर रहे माध्यमिक और हाईस्कूलों के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू कर दी हैं.

बढ़ा तनाव! अब हिमाचल में चीनी सेना की घुसपैठ, भारतीय बॉर्डर में घुसा चीन का हेलीकॉप्टर

पिछले महीने मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया था लेकिन जिलिन में एक व्यक्ति की मौत को संक्रमण से जोड़कर देखा गया है. इसके साथ ही चीन में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 4,634 हो गई और 82,947 लोग संक्रमित पाए गए हैं.कोविड-19 के इलाज के लिए अब केवल 86 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि इससे संक्रमित 519 अन्य लोग पृथक-वास में हैं. देश में गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए कई पर्यटक स्थल फिर से खोल दिए हैं. हालांकि सामाजिक दूरी के सख्त नियम अब भी लागू हैं.

(इनपुट: एजेंसी)




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100