Sunday, February 9, 2025
HomeNationदुर्योधन, दुःशासन... केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास क्यों करने लगे महाभारत...

दुर्योधन, दुःशासन… केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास क्यों करने लगे महाभारत की बात, देखें VIDEO


Kumar Vishwas On Delhi Result: आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे कुमार विश्वास ने दिल्ली में अपनी पुरानी पार्टी की हार पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को शुभकामना देता हूं. आशा करता हूं कि दिल्ली को जो इतने दिनों से कष्ट था, जो समस्याएं थी, उनका वो निराकरण करेंगे. इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने विशेष भूमिका निभाई. माइक्रो लेवल मैनेजमेंट किया. सुख और दुख की मिश्रित प्रतिक्रिया है.

कुमार विश्वास ने आगे कहा, “दुख इस बात का है आज से 15 वर्ष पूर्व भारत में एक राजनीतिक नवजागरण की जो लहर आई थी, जिसमें वैकल्पिक राजनीति के बीज छिपे हुए थे. जहां से कुछ अच्छा हो सकता था, वो एक निर्लज्ज ….दुर्योधन की भांति काम किया…उसका दंड प्रकृति उन्हें और देगी.  आम आदमी पार्टी में जो बचे हुए कार्यकर्ता हैं, उनसे अनुरोध करता हूं कि अपने बच्चों के बारे में सोचें.”

आपको बता दें कि दिल्ली में इस समय बीजेपी की सुनामी आई हुई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं. चुनाव जीतने वाले आप के प्रमुख चेहरों में मुख्यमंत्री आतिशी का नाम शामिल हैं. इसके साथ ही दिल्ली में बीजेपी की 27 साल बाद वापसी हुई है. बीजेपी ने दिल्ली में पिछली सरकार 1993 में बनाई थी. बीजेपी में अब दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा तेज हो गई है. 





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k