देश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की लगातार खबरें आ रही है। वहीं, अब जो मामला सामने है जानकर आपका भी सिर शर्म से झुक जाएगा। उत्तरप्रदेश के एटा के जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दुष्कर्म पीड़ित किशोरी को पिता कंधे पर लिए मारा—मारा फिरता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।दरअसल पीड़ित बेटी के उपचार के लिए पिता एटा के जिला अस्पताल पहुंचा था, लेकिन यहां न तो उसे स्ट्रेचर मिला और न ही उपचार की सुविधा। पिता बेटी को कंधे पर लिए एक्सरे करने पहुंचा। लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी न एक्सरे हुआ और न ही उपचार हो सका। किशोरी को बुधवार को अलीगढ़ भेजा जाएगा। वहीं इस मामले में अभी तक किसी भी अधिकारियों की ओर से जवाब नहीं आया है।थाना मारहरा क्षेत्र में गांव के ही एक युवक सहित तीन लोगों ने उसकी 15 वर्षीय बेटी को मकान में बंधक बना लिया था। इसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ की गई। पिता ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वहीं, आरोपियों के चंगुल से छुटने के बाद बेटी ने घटना की पूरी बात परिजनों को बताई।इसके बाद उपचार के लिए किशोरी को एटा जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन यहां पिता अपनी बेटी को लेकर कभी डॉक्टरों के पास तो कभी अफसरों और एक्सरे रूम तक चक्कर लगाता रहा। फिर भी पीड़ित बेटी का एक्सरे नहीं हो सका। बताया गया कि एक्सरे मशीन खराब है, ऐसे में उसे अलीगढ़ रेफर किया जाएगा।