गरीबों की मदद करने पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा (फाइल फोटो)
आदिवासी बाहुल्य मानपुर ब्लॉक में इन दिनों मोहला-मानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी कोरोना (Corona) से बचाव और समाधान के लिए शिविर लगा रहे हैं. गंभीर बात तो यह है कि यहां सरपंचों, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षकों और ग्रामीणों की बैठक ली जा रही है.
राजनांदगांव के विधायक ने सभा कर डाली
आदिवासी बाहुल्य मानपुर ब्लॉक में इन दिनों मोहला-मानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी कोरोना से बचाव और समाधान के लिए शिविर लगा रहे हैं. गंभीर बात तो यह है कि यहां सरपंचों, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षकों और ग्रामीणों की बैठक ली जा रही है. शिविर के नाम पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. स्वयं विधायक मंडावी लोगों को राहत सामग्री बांटने के नाम पर ऐसे दौर में भीड़ जुटा रहे हैं. विधायक के साथ सीईओ डीडी मंडले, तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, बीएमओ डॉ. एम टीकम, शिक्षा अधिकारी एन निरपुरे भी मौजूद रहे और अपने विचार रखे. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि विधायक मंडावी ने पुलिस को सूचना दी थी. विभाग की ओर से पत्र जारी भी किया गया था वे सभाएं न करें. इसके बावजूद ऐसा किया गया है. हमने गृह विभाग को इस संबंध में सूचना दे दी है. आगे जैसा मार्गदर्शन मिलेगा, कार्रवाई की जाएगी.
रायपुर मेडिकल कॉलेज को कोरोना जांच की अनुमतिवहीं दूसरी तरफ कोरोना जांच को लेकर राजधानी रायपुर से एक अच्छी खबर है कि केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के पत्र को स्वीकार करते हुए राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच की अनुमति दे दी है. दरअसल, केंद्र सरकार ने जांच की अनुमति के लिए एम्स के डॉक्टरों की एक विशेष टीम गठित कर रायपुर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए मौजूदा साधन-संसाधन और सुविधाओं के निरीक्षण के निर्देश दिए थे. बता दें, रायपुर मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कोरोना जांच की अनुमति दी है.
न्यूज़ 18 से चर्चा करते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पंडित जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में सोमवार से शुरू की जाएगी, जो कोविड-19 के फैलाव को रोकने में अहम भूमिका निभाएगी. मंत्री ने यह भी कहा कि मौजूदा समय में बल्क में मरीज मिले हैं जो आने वाले समय में बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं, हमें इसके प्रति और सजग होना होगा और अधिक जागरूक होना होगा.
ये भी पढ़ें: COVID-19: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 जांच का बढ़ा दायरा, रायपुर मेडिकल कॉलेज को मिली अनुमति
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए धमतरी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 10, 2020, 11:29 PM IST