- पिछली बार केजरीवाल को 31,583 वोटों के अंतर से मिली थी जीत
- इस बार केजरीवाल 21,697 वोटों के अंतर से ही दर्ज कर पाए जीत
- साल 2015 में अरविंद केजरीवाल को मिले थे 57 हजार 213 वोट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है और अरविंद केजरीवाल तीसरी बार लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से जिता तो दिया, लेकिन उनको अपनी विधानसभा में मिले वोटों की संख्या में काफी कमी आई है.
पिछली बार की तरह इस बार भी अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की. हालांकि इस बार जीत का अंतर और मिले वोटों की संख्या काफी कम है.
केजरीवाल को कितने वोट मिले?
इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को 46 हजार 758 वोट मिले, जबकि साल 2015 के चुनाव में इसी सीट से केजरीवाल को 57 हजार 213 वोट मिले थे. जबकि उनकी सबसे करीबी उम्मीदवार बीजेपी की नुपूर शर्मा को 25 हजार 630 वोट मिले थे. इस तरह अबकी बार केजरीवाल को 10 हजार 455 वोट कम मिले. इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से कुल 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
अगर जीत-हार के अंतर की बात करें, तो पिछली बार (2015) केजरीवाल ने 31 हजार 583 वोटों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नुपूर शर्मा को हराया था. हालांकि इस बार केजरीवाल के जीत का अंतर घटकर 21 हजार 697 वोट पर आ गया. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल के खिलाफ सुनील कुमार यादव को चुनाव मैदान में उतारा था. केजरीवाल के सबसे करीबी प्रतिद्वंदी सुनील कुमार यादव को 25 हजार 61 वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस पार्टी ने रोमेश सभरवाल को 3 हजार 220 वोट मिले.
यह भी पढ़ें: जानें दिल्ली की 12 VIP सीटों का हाल
शीला दीक्षित के बाद अरविंद केजरीवाल दूसरे शख्स होंगे, जो लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. साल 2013 में केजरीवाल 49 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद साल 2015 में केजरीवाल दिल्ली की 70 में से 67 विधानसभा सीट जीतने का रिकॉर्ड बनाकर मुख्यमंत्री बने और अब एक बार फिर 2015 जैसी ही जीत के साथ तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
इससे एक बात तो साफ है कि ये कोई संयोग नहीं हो सकता है. संयोग तो ये है कि जिस तरह शीला दीक्षित बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर फोकस करके तीन बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुईं थीं. उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने जीत की हैट्रिक लगाने के लिए दिल्ली से विकास के नाम पर वोट मांगने का प्रयोग किया. ये वो प्रयोग है, जिसे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता पर टेस्ट किया.
Delhi Election Results 2020 से जुड़ी ताजा खबरें यहां पढ़ें
उन्होंने दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली पानी, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूलों का नया स्वरूप और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था दी, तो दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को बदले में भारी बहुमत से जिताकर आम आदमी पार्टी के इस प्रयोग को सफल बना दिया.
जानिए नई दिल्ली सीट पर किसको कितने वोट मिले