भोपाल। कमलनाथ सरकार की नई शराब नीति का समर्थन करते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि नई शराब नीति बहुत बढ़िया है, इसके लागू होने के बाद अब साफ सुधरी शराब मिलेगी। लोग मिलावटी शराब नहीं पीएंगे। उन्होंने कहा कि पीने वालों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होना चाहिये। पीने वालों को कोई जबर्दस्ती तो पिलाता नहीं है। मंत्रीजी ने कहा कि देश में प्रजातंत्र है। यहां खाने पीने के लिए सब स्वतंत्र है। हम इस पर कोई प्रतिबंध नहीं चाहते है। वहीं पूर्व सीएम शिवराज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज केवल थोथले बयान देते हैं। 15 साल में तो कुछ कर नहीं पाए। शिवराज पहले अपने गरेबान में झांक कर देखें। गाँव मे साफ सुधरी शराब मिल जाये लोग मिलावटी शराब नही पीएंगे। इस नीति के लागू होने के बाद गांवों में बढ़ रहा शराब माफिया खत्म होगा।