- 21 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख है, 8 को वोटिंग
- नई दिल्ली सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार तय नहीं
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट नहीं जारी की है. ऐसे में अब प्रत्याशियों को नामांकन के लिए 24 घंटे का वक्त भी नहीं मिल पाएगा, क्योंकि 21 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं, वोटिंग 8 फरवरी को होनी है.
कांग्रेस ने जहां ने अपने 54 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, वहीं बीजेपी ने भी 57 उम्मीदवारों का ही नाम फाइनल किया है. कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह ही नई दिल्ली विधानसभा सीट से अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस सीट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव लड़ रहे हैं.
57 प्रत्याशी बीजेपी ने उतारे
बीजेपी ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर थी. इस लिस्ट में बीजेपी ने अनुसूचित जाति (SC) के 11 उम्मीदवार जबकि 4 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने कई पुराने चेहरों पर एक बार फिर दांव खेला है. वहीं तीन ऐसे चेहरे उतारे हैं जो किसी दूसरी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके अलावा बीजेपी ने इस बार 26 नेताओं के टिकट भी काटे हैं.
कांग्रेस ने उतारे 54 प्रत्याशी
कांग्रेस पार्टी ने अपने 54 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस की पहली सूची में 8 महिला को टिकट मिला है. कांग्रेस की पहली सूची के मुताबिक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा को कालकाजी से टिकट मिला है. इसके अलावा राजेश लिलोठिया को मंगोलपुरी से और लोकसभा का चुनाव लड़े अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर से टिकट मिला है. चांदनी चौक सीट से अलका लांबा दावेदारी पेश करेंगी.
मंगलवार को केजरीवाल करेंगे नामांकन
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए. रोड शो में ज्यादा समय बीत जाने के कारण वह तय समय पर पर्चा दाखिल नहीं कर सके. अब वो मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे. नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार केजरीवाल को सोमवार को जमनानगर स्थित सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के कार्यालय में नामांकन दाखिल करना था, लेकिन रोड शो में काफी समय लग जाने के चलते वह समय पर वहां नहीं पहुंच सके.