ललितपुर । नाराहट थाने में विगत 5 सितम्बर को एक महिला द्वारा दो लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने दोनो नामजद लोगों को हिरासत में लिया है। नाराहट पुलिस ने बताया कि एसपी मो.मुश्ताक के निर्देश व एएसपी अनिल कुमार और सीओ पाली कमलेश नारायण के पर्यवेक्षण में नाराहट पुलिस ने धारा 376 डी, 506 के वांछित अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये दोनों को नेशनल हाई-वे 44 किनारे गौना तिराहा से मुखबिर की सूचना पर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों वांछितों ने अपने नाम ग्राम बनयाना निवासी क्षेत्रपाल उर्फ टेडवारे पुत्र गजेन्द्र सिंह एवं नरेन्द्र सिंह उर्फ राजा पुत्र बृसंगदेव उर्फ कल्लू राजा बताये गये हैं। दुष्कर्म के अभियुक्तों को पकडऩे वाली टीम में थानाध्यक्ष नाराहट दिलीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजकिशोर मिश्रा, हे.कां.योगेश प्रताप सिंह व कां.राहुल कुमार शामिल रहे।