- किस आधार पर पार्टी को मिला निमंत्रण
- आरजेडी को अब तक नहीं मिला न्योता
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को होनी वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने रक्षामंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि गलवान घाटी से संबंधित चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक पार्टियों को बुलाने का मानदंड क्या है? मेरा मतलब है कि पीएम किस आधार पर राजनीतिक पार्टियों को निमंत्रण दे रहे हैं या छोड़ रहे हैं. क्योंकि हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को अब तक इस बैठक में शामिल होने के लिए कोई न्योता नहीं मिला है.
Dear @DefenceMinIndia @PMOIndia, Just wish to know the criteria for inviting political parties for tomorrow’s #AllPartyMeet on #GalwanValley. I mean the grounds of inclusion/exclusion. Because our party @RJDforIndia hasn’t received any message so far.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 18, 2020
इससे पहले आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी न्योता नहीं मिलने को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि केंद्र में एक अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘केंद्र में एक अजीब अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है. पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है. 4 सांसद हैं. देश भर में संगठन लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर बीजेपी को AAP की राय नहीं चाहिए. कल की बैठक में प्रधानमंत्री जी क्या बोलेंगे पूरे देश को इंतजार है?’
चीन से तनाव पर आज सर्वदलीय बैठक, सोनिया-ममता होंगी शामिल, AAP को न्योता नहीं
बता दें, लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे. इस बैठक में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा की जाएगी.
पीएम मोदी की इस बैठक में कौन-कौन से नेता शामिल होंगे, उसकी लिस्ट भी आ गई है. बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, JMM के अध्यक्ष हेमंत सोरेन, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, TDP के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी को मीटिंग का न्योता नहीं मिला है. सूत्रों के मुताबिक, जिन पार्टियों के 5 से ज्यादा सांसद हैं, सिर्फ उन्हें ही इस बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिला है.
सिंघवी का तंज, बोले- शाह के LNJP दौरे के बाद अब दिल्ली से गायब हो जाएगा कोरोना
क्यों बुलाई गई बैठक?
दरअसल, सोमवार रात लद्दाख के गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच संघर्ष में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. उनकी शहादत से पूरा देश गुस्से में है. पीएम मोदी ने इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जिसमें वो सभी दलों के नेता के सामने अपनी बात रखेंगे और सरकार की आगे की रणनीति पर बात करेंगे.